शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। जीबीयू में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रख्यात भौतिक वैज्ञानिक प्रो अज़ोय घटक भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास पर वार्ता करेंगे।
गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रो0 सिन्हा ने बताया कि नेशनल साइंस डे भारत के साइंटिफिक जगत में उपलब्धि के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सबसे पहले वैज्ञानिक जगत में नोबेल प्राइज पाने वाले डॉक्टर सी वी रमन थे और उन्होंने 28 फरवरी को ही अपनी रिसर्च पेपर पब्लिश करने के लिए कम्युनिकेट किया था और इसी को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने इस दिन को नेशनल साइंस डे के रूप में मनाने की शुरुवात की ।
उन्होंने आगे बताया कि जी0बी0यू0 में अप्लाइड साइंस टेक्नोलॉजी पर कार्यक्रम चलता है और यहां के स्टूडेंट्स में साइंटिफिक टेंपर क्रिएट करने के लिए भारत के वैज्ञानिक ने क्या-क्या काम किए हैं, उनकी उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए हम लोग नेशनल साइंस डे इस कैंपस में मना रहे हैं और नेशनल साइंस डे मनाने के लिए हम भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर, प्रो. अजय घोटक, को विशेष व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया है और वह हमारी यूनिवर्सिटी में आकर अपना व्याख्यान भारतवर्ष में विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में हुए विकास पे प्रकाश डालेंगे। इस व्याख्यान का मुख्य मक़सद है विश्वविद्यालय के छात्रों को भारत की इस क्षेत्र में हुए उपलब्धियों से अवगत करना ताकि वे इससे प्रेरणा लें और खुद भी इस में अपना योगदान दें। इस कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो आरके सिन्हा, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी एवं कार्यक्रम के सचिव डॉ मनमोहन सिंह सिशोदिया के दिशानिर्देश में किया जाना है।
0 टिप्पणियाँ