-->

जेवर कस्बे से झाझर और सिकंदराबाद तक जाने वाली बड़ी सड़क 21 फरवरी से होगी बंद।

शफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा। जेवर कस्बे से झाझर और सिकंदराबाद तक जाने वाली बड़ी सड़क को बंद कर दिया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से यह ऐलान कर दिया गया है। जेवर से लेकर सिकंदराबाद तक पूरे इलाके में इस सूचना के बड़े-बड़े बोर्ड लगवाए गए हैं। आपको बता दें कि यह सड़क मुगल काल से ब्रिटिश रूल और अब आजादी के बाद आठ दशक से लगातार चल रही थी। अब लोक निर्माण विभाग के मुताबिक इसे जेवर-बुलन्दशहर राजमार्ग कहा जाता है। यह मार्ग 21 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा।जेवर-बुलंदशहर राजमार्ग का 4 किलोमीटर का हिस्सा एयरपोर्ट के अंदर आने के चलते इसे आम लोगों के लिए 20 दिसंबर 2021 से बंद करना था। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने यह फैसला लिया। जिससे जेवर की ओर से बुलंदशहर और सिकंद्रबाद की तरफ आने-जाने वालों के अलावा करीब 20 गांवों का जेवर से सीधा संपर्क टूट जाएगा। इस रास्ते का इस्तेमाल करने वालों के लिए कोई नया वैकल्पिक मार्ग फिलहाल बनाने की कोई योजना नहीं है।एयरपोर्ट बनने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एक नई रोड बनाएगा। तब तक इस मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालक जेवर से जहांगीरपुर झाजर और खुर्जा होते हुए बुलंदशहर, सिकंद्रबाद, मेरठ की तरफ जा सकेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 डी अलीगढ़ के हामिदपुर से जेवर, ककोड़ होते हुए बुलंदशहर तक जाने वाले मार्ग का 3.4 किमी का हिस्सा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जाने की वजह से 21 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा।नियाल ने सभी विभागों को पत्र भेजकर इस मार्ग को बंद करने की सूचना कई महीने पहले दे दी थी। लोक निर्माण विभाग ने पत्र प्राप्ति की पुष्टि करते हुए कहा कहा था कि 20 दिसंबर 2021 से इस मार्ग को बंद करके वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी जेवर से बुलंदशहर के लिए वैकल्पिक मार्ग के लिए सभी विकल्पों का गहनता से निरीक्षण किया है। अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग) विमल कुमार ने बताया कि इस मार्ग को अब 20 फरवरी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। सभी वाहनों को जेवर के साबौता कट से यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड होते हुए जेवर-खुर्जा मार्ग के रास्ते जहांगीरपुर-झाझर होकर जाना पड़ेगा।
अब इन रास्तों के करें उपयोग
जेवर-बुलंदशहर मार्ग को 21 फरवरी से बंद करने के बाद बड़े वाहनों को जेवर की तरफ से साबौता कट और बुलंदशहर की तरफ से झाजर में रोक दिया जाएगा। इस दौरान हरियाणा राजस्थान की ओर से बुलंदशहर, सिकंद्राबाद आने-जाने वाले वाहनों के अलावा झाझर से जेवर तक इस मार्ग पर पड़ने वाले कलुपूरा, जौनचाना, आकलपुर, बीरमपुर, मुढरह, रन्हेरा, कुरैब आदि गांवों के लोगों का भी सीधे जेवर आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा।यीडा एवं नोडल अधिकारी नियाल के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जेवर से बुलंदशहर जाने वाले रास्ते पर इस समय बड़ी संख्या में कामर्शियल वाहन गुजरते हैं। वहीं, कई गांव जेवर तहसील मुख्यालय से जुड़े हुए हैं। मार्ग के बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना बहुत जरूरी था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जेवर से जहांगीरपुर,झाझर होते हुए बड़े वाहनों को निकालने में बड़ी परेशानी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ