-->

बीटा-2 पुलिस द्वारा 04 पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश 04 अभियुक्त गिरफ्तार,


फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 04 पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख 80 हजार रूपये कुल नकदी, एक तमंचा मय दो जिंदा कारतूस, एक कार सैन्ट्रो चोरी की, 6 नम्बर प्लेट स्टीकर, 02 टी लॉक तोडने के, 07 अदद आर0सी0, 04 ड्राईविंग लाईसेन्स, 01 वोटर कार्ड 9. 01 आधार कार्ड 9. 02 शपथ पत्र कार विक्रेता 10. 05 नम्बर प्लेट 11.10 कार प्लेट 12. 07 चौसिस नम्बर कटे हुए 13. 05 सीएनजी सिलेन्डर 14. 09 कार बैट्री, 20 चैसिस कटे हुए, 04 इंजन कटे हुए, 10 फ्रन्ट सोकर, 20 एक्सल, 08 स्टेरिंग मय एसम्बेली, 05 एलटीनेटर, 05 कम्प्रेशर, 07 ए0सी0एम0, 10 फ्रन्ट लाईट, 08 बैक लाईट, 04 टन्की पैट्रोल वाली, 06 अदद धुरे, 12 खिड़की कार की, 05 डिग्गी, 01 बोनट, 02 छत कार की कटी हुई, एक क्रेन, गाडी काटने में प्रयुक्त छेनी हथौडा व रिंच आदि बरामद।*

   

थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा दिनांक 02.02.2022 को शातिर किस्म के 4 वाहन चोरों यासीन , नजरूल हसन उर्फ समीर , लाल बहादुर , हरदीप सिंह ओबरॉय को अल्फा कमार्शियल बैल्ट से गिरफ्तार किये गये है। कब्जे से 02 लाख 80 हजार रूपये कुल नकदी, एक तमंचा मय दो जिंदा कारतूस, एक कार सैन्ट्रो चोरी की, 6 नम्बर प्लेट स्टीकर, 02 टी लॉक तोडने के, 07 अदद आर0सी0, 04 ड्राईविंग लाईसेन्स, 01 वोटर कार्ड 9. 01 आधार कार्ड 9. 02 शपथ पत्र कार विक्रेता 10. 05 नम्बर प्लेट 11.10 कार प्लेट 12. 07 चौसिस नम्बर कटे हुए 13. 05 सीएनजी सिलेन्डर 14. 09 कार बैट्री, 20 चैसिस कटे हुए, 04 इंजन कटे हुए, 10 फ्रन्ट सोकर, 20 एक्सल, 08 स्टेरिंग मय एसम्बेली, 05 एलटीनेटर, 05 कम्प्रेशर, 07 ए0सी0एम0, 10 फ्रन्ट लाईट, 08 बैक लाईट, 04 टन्की पैट्रोल वाली, 06 धुरे, 12 खिड़की कार की, 05 डिग्गी, 01 बोनट, 02 छत कार की कटी हुई, एक क्रेन, गाडी काटने में प्रयुक्त छेनी हथौडा व रिंच आदि बरामद किये गये है।
*घटना का विवरण*
अभियुक्त शातिर किस्म के चार पहिया वाहन चोर हैं । जो कि अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर सैन्ट्रो कार / होण्डा सिटी कार को गौतमबुद्धनगर के आस पास के थाना क्षेत्रों में सैन्ट्रो कार को निशाना बनाकर खासकर थाना बीटा-2 क्षेत्र से चोरी करते हैं गैंग का मुख्य सरगना दुष्यन्त चौहान है जो बरौला थाना सैक्टर 49 क्षेत्र का रहने वाला है पूर्व में थाना सैक्टर-49 से चार पहिया वाहन चोरी में जेल जा चुका है । दुष्यन्त डेल्टा-1 ए-138 में किराये के मकान में रहकर अपने साथी समीर उर्फ नजरूल के साथ मिलकर अपनी ईको स्पोर्ट कार नम्बर UP 16CW8033 से सैन्ट्रो कार / होण्डा सिटी कार चोरी में इस्तेमाल कर चार पहिया वाहन की चोरी करता है । अभियुक्त दुष्यन्त अभी फरार है । अभियुक्त समीर ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने साथी दुष्यन्त के साथ मिलकर उनकी ईको स्पोर्ट कार से नोएडा क्षेत्र में सैन्ट्रो कार व होण्डा सिटी कार की चोरी सूरजपुर , बिसरख , थाना सैक्टर 49 , थाना सैक्टर 58, दादरी , बीटा , अल्फा , जगतफार्म क्षेत्र से कारों की चोरी करते हैं और सैन्ट्रो कार को चोरी करने के बाद इस्माइल गैरेज सैक्टर 122 सरफाबाद में खडी करते हैं । गैराज यासीन निवासी हल्दौनी का है वहाँ पर आस मौहम्मद उर्फ मुल्ला जी  निवासी दनकौर मिलते थे जिनकी जानकारी दिल्ली के सरदार हरदीप सिंह ओबरॉय से है फोन से गाडी का सौदा होता है और हरदीप सिंह ओबेराय रूपये देकर क्रेन से अभियुक्त लाल बहादुर उर्फ पवन को सही नम्बर प्लेट जो आनलाइन चैक करने पर सही पायी जाती है, के साथ सैक्टर 122 सरफाबाद इस्माइल गैरेज पर क्रेन चालक लाल बहादुर उर्फ पवन को भेजता था । दुष्यन्त सैन्ट्रो कार के फर्जी पेपर अपने साथ संजय निवासी दिल्ली से 15 वर्ष से ऊपर का रजिस्ट्रेशन तैयार कराकर आरसी को देता था को दे देता था ताकि रास्ते में क्रेन को पुलिस चैक किया जाये तो पकड में न आये और सैन्ट्रो कार को ले जाकर दिल्ली के थाना रनौला नजफगढ क्षेत्र के गांव बापरौला में हरदीप सिंह ओबेराय के गोदाम में हरदीप ओबेराय से मिलकर सैन्ट्रो कार को कटवा देता था व हरदीप ओबेराय एक सैन्ट्रो कार पर 25000/- रूपये देता था व हरदीप ओबेराय चार पहिया सैन्ट्रो कार के पार्टस को मायापुरी दिल्ली की मार्केट में अलग अलग दुकानदारों को बेच देता था । थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अभियुक्त समीर व यासीन व लाल बहादुर उर्फ पवन की निशादेही पर गोदाम रनहौला नजफगढ में छापा मारकर गोदाम से हरदीप ओबेराय को मय नकदी 02 लाख 15 हजार रूपये व सैन्ट्रो कार / होण्डा सिटी के कटे हुए पार्टस सहित गिरफ्तार किया गया है व आस मौहम्मद उर्फ मुल्ला जी  व दुष्यन्त चौहान व संजय निवासी दिल्ली तीनों अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है व अभियुक्त समीर से एक तमंचा नाजायज मय दो जिंदा कारतूस  व 20000/- रूपये नकदी व यासीन से 20000/- रूपये नकदी अपने अपने हिस्से की व चोरी की सैन्ट्रो कार बरामद हुयी है तथा लाल बहादुर उर्फ पवन से 25000/- रूपये जो हरदीप सिंह ओबेराय ने सैन्ट्रो कार की खरीद फरोख्त के लिये दिये थे मय क्रेन के गिरफ्तार किया गया है । तथा हरदीप सिंह ओबेराय से बरामद रूपयों के बारे में अभियुक्त हरदीप ओबेराय ने बताया कि ये वह रूपये हैं जो सैन्ट्रो कार के पार्टस को माया पुरी दिल्ली में बेचकर कमाये हुए हैं तथा कटे हुए पार्टस के इंजन नम्बर चेसिस नम्बर से आनलाइन सर्च करने पर 07 गाडियों के पार्टस कनैक्ट हुए हैं जिनका विवरण 1.DL2CAE1429, 2.DL3CAP3391, 3.DL2CAD7872, 4.DL3CAP3391,   5.DL8CN7296,  6.UP16M3021, 7.DL7CE8487 है जिनके सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो थाना बीटा-2 क्षेत्र व थाना बिसरख क्षेत्र से सैन्ट्रो गाडियाँ चोरी हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ