।। येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः ।
ते मृत्युलोके भुवि भारभूता, मनुष्यरूपेण मृगाश्चरन्ति।।
के भावार्थ को चरितार्थ करते हुए एनटीपीसी दादरी ने अपने जिम्मेदार नैगम सामाजिक दायित्व को निभाते हुए आधुनिक युग में स्थानीय क्षेत्र के युवाओं के शैक्षिक विकास में योगदान करने की दृष्टि से मिहिर भोज इंटर कालिज, दादरी में सार्वजनिक पुस्तकालय की 03 जनवरी, 2022 को स्थानीय प्रतिनिधियों तेजपाल सिंह नागर, माननीय विधायक दादरी, नरेन्द्र सिंह भाटी, माननीय विधान परिषद सदस्य, श्रीचंद शर्मा, माननीय विधान परिषद सदस्य, राधाचरण भाटी व रामचन्द्र वर्मा द्वारा पुस्तकालय निर्माण की नींव रखी गयी। क्षेत्र के गरीब एवं निर्धन परिवार के युवाओं के सामने स्वयं अध्ययन हेतु समीपस्थ क्षेत्र में पुस्तकालय न होने के कारण निराशा का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण पश्चात् स्थानीय सभी युवाओं को निःशुल्क स्वयं अध्ययन करने हेतु स्थान उपलब्ध होगा जिसके लिए दूर-दराज पैसा लगाकर जाना पड़ता था, सुविधा उपलब्ध होने पर सभी को पैसे व समय की बचत होगी। पुस्तकालय निर्माण हेतु अंकन रु. 75 लाख की धनराशि के प्राप्त बजट से प्रथम किस्त के रुप में अंकन रु. 32.36 लाख की धनराशि निर्माण कार्य हेतु ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को उपलब्ध करायी जा चुकी है। निर्माण कार्य के पश्चात् पुस्तकालय हेतु साज-सज्जा व फर्नीचर आदि उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी की ओर से उप महाप्रबंधक नगर प्रशासन अजय कुमार व आबिद तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गौतमबुद्धनगर की ओर से जगदत्त, अवर अभियंता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ