ग्रेटर नोएडा:- कोरोना महामारी के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार को लेकर तय की गई गाइडलाइन को अपनाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता रोहित बैसोया ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित किए हैं जिसका अनुपालन करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बिना भीड़ इकट्ठा किए हुए घर घर जाकर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ता मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखेंगे। जिसके लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिए गए हैं।
निर्देशों का पालन करते हुए गांव जान सवाना, सादोपुर, बादलपुर, तिलपता अन्य जगहों पर जनसंपर्क किए।
0 टिप्पणियाँ