-->

डॉ. शहला जमाल ने किया मेंस्ट्रुअल हेल्थ इंडेक्स का नवीकरण।

रामानंद तिवारी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश (बरेली):राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोसायटी ऑफ मेंस्ट्रुअल डिसोर्डर्स एंड हाइजीन मैनेजमेंट की फाउंडर और अध्यक्ष डॉ. शहला जमाल ने मासिक धर्म स्वास्थ्य सूचकांक को लॉन्च किया। डॉ. शहला जमाल ने बताया की मासिक धर्म स्वास्थ्य का एक वस्तुनिष्ठ विश्लेषण है। यह एक अंक स्कोर प्रणाली है और इसमें समग्र और घटक विश्लेषण शामिल है। मासिक स्वास्थ्य को समझ पाना जटिल समस्या है। इसका हमारे पास अभी तक ऐसा कोई मापदंड नही है, जिससे की हम संपूर्ण तरह से मासिक स्वास्थ्य  को समझ पाएं। इसके लिए स्वच्छता इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके साथ मासिक चक्र का अनियमित होना, उसके साथ जुड़े सोशल और साइकोलॉजिकल इश्यूज भी इसमें जोड़े गए हैं।
आपको बता दे की डॉ. शहला जमाल लगभग दस वर्षो से नारी उत्थान और समाज सेवा में लगी हुई हैं और डॉ. शहला जमाल ने एमएचएम गाइडबुक भी तैयार की है, जो सभी मासिक धर्म स्वास्थ्य शिक्षकों के लिए एक उत्कृष्ट दिशानिर्देश उपकरण है, जिसे देश भर के जाने माने स्त्री रोग विशेषज्ञों और एमएचएम शिक्षकों द्वारा लिखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ