गौतम बुद्ध नगर । नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर डीएमआईसी और डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित किसानों की वार्ता आज पहले जिलाधिकारी से कलेक्ट्रेट में हुई , उसके बाद शासन स्तर की वार्ता प्रमुख सचिव के साथ करने हेतु किसानों की टीम दादरी विधायक तेजपाल नागर के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुई। किसान अधिकार युवा रोजगार आन्दोलन के आह्वान पर डीएमआईसी और डीएफसीसी परियोजनाओं से प्रभावित किसान नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट एवं परियोजना से प्रभावित सभी युवाओं तथा भूमिहीनों को रोजगार व पुनर्वास के सभी लाभ दिए जाने और किसानों की आबादियों को ज्यों का त्यों छोड़े जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में 1 महीने से तथा पिछले 190 दिन से बोड़ाकी गांव में धरनारत हैं। शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सुध नहीं लिए से नाराज किसानों ने आज जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने की घोषणा की थी, परन्तु दादरी विधायक तेजपाल नागर की मध्यस्थता पर आज पहले जिलाधिकारी के साथ और फिर कल शासन स्तर की वार्ता लखनऊ में प्रमुख सचिव के साथ कराए जाने का आश्वासन दिए जाने के कारण किसानों ने सर्व सम्मति से जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किए जाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। इस क्रम में आज दिनांक 10 जनवरी को पीड़ित किसानों की वार्ता पहले जिलाधिकारी सुहास एलवाई के साथ हुई जिसमें कुछ मुद्दों पर सहमति बनी, साथ ही कुछ मुद्दों पर शासन स्तर द्वारा ही निर्णय लिए जाने की बात सामने आई। वार्ता में दादरी विधायक तेजपाल नागर, किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट, सपा जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, मांगे राम प्रधान पल्ला, राजू नंबरदार तथा इंदर नंबरदार पल्ला और राजवीर मास्टर जी एवं फिरे भाटी पल्ला व साथ ही नगेंद्र भाटी बोड़ाकी शामिल रहे। उधर शासन स्तर की वार्ता प्रमुख सचिव के साथ किए जाने के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर के साथ किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट तथा किसानों का प्रतिनिधि मंडल आज ही लखनऊ के लिए रवाना हो गया है।किसानों को उम्मीद है कि शासन द्वारा उनकी समस्याओं का कोई समाधान निकल सकेगा।
0 टिप्पणियाँ