गाजियाबाद। सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के संयोजक सत्येंद्र यादव ने बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2022 को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस समारोह आयोजित किया जिसमें नेताजी की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्र के लिए किए गए उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। नेताजी की फोटो पर माल्यार्पण करने के बाद कहा की नेता जी ने इस देश की आजादी के लिए बहुत योगदान दिया है जँहा महात्मा गांधी ने अहिंसा को आजादी के लिए अपना हथियार बनाया वही नेता जी ने अंग्रेजों को उन्ही की जबान में समझाने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया। इस अवसर पर बोलते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के मुरादनगर से विधायक-प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा "हौदिया" ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस ने देश की महिलाओं और युवाओं से देश की आजादी में भाग लेने के लिए कहा और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दुँगा का नारा दिया उनके इस आह्वान पर लाखों की संख्या में युवाओ और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यादव परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष रामअवतार यादव ने नेताजी के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी के नाम से गांधी ब्रिगेड बनाई थी और पहली बार गांधी जी को राष्ट्रपिता कह कर संबोधित किया था गांधी जी और नेताजी में कोई मतभेद नहीं था दोनों का ही एकमात्र लक्ष्य भारत देश की आजादी था।
इस अवसर पर सुरेश राणा, विजय वालिया, अनिल पाल, राम अवतार सिंह, राम अवतार यादव,राकेश यादव, रिंकू, रामगोपाल, जगदीश गोयल, दीपक वर्मा, विवेक राणा विकास, सनी, नसरुद्दीन दीपक पाल अनुपम अग्रवाल अंकुर गोपाल सिंह, सुनील दत्त, सुनील यादव, राजीव,अनिव सिंह ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ