अम्बेडकर नगर टाण्डा। टांडा नगर पालिका के सभासदों का एक धड़ा नगर पालिका ईओ पर यह आरोप लगा रहा है कि पंडित दीनदयाल योजना के तहत लगभग चार करोड़ रुपया कार्ययोजना के लिए सिर्फ 8 वार्ड में प्रस्तावित करके दे दिया गया और बाकी वार्डो के साथ भेदभाव किया गया आपको बता दें की टांडा नगर पालिका क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं जिसमें सिर्फ 8 वार्ड को ही पंडित दीनदयाल योजना का लाभ ईओ महोदय के आशीर्वाद से प्राप्त है वार्ड नंबर 23 के सभासद जमाल कामिल ने ने संवाददाता से बात करते हुए बताया कि इसी तरह ईओ महोदय जब उन्नाव में कार्यरत थे तब भी इसी तरह मनमानी करते थे और उसी तरह टांडा नगर पालिका में अपनी मनमानी कर रहे हैं इसके लिए सभासदों ने अपर जिला अधिकारी को पत्र देकर मांग किया है कि इस विषय को अपर जिला अधिकारी महोदय संज्ञान में लें और ईओ महोदय से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें क्या सिर्फ अपने चहीते सभासदों का वार्ड ही दिखा क्या अन्य वार्ड में इस पंडित दीनदयाल योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता आखिर क्यों नाराज़ सभासदों ने मुख्यमंत्री को भी आनलाइन शिकायत कर दी है।
0 टिप्पणियाँ