ग्रेटर नोएडा: दादरी क्षेत्र के गांव डेरी मच्छा जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आता है उस गांव के ग्रामीण जलभराव समस्या के कारण पिछले कई महीनों से परेशान हैं गांव का तालाब ओवरफ्लो होने के कारण पानी गांव के मुख्य रास्तों से होकर लोगों के घरों में पहुंच चुका है इस समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर विरोध दर्ज किया।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दादरी क्षेत्र के गांव डेरी मच्छा जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आता है गांव डेरी मच्छा में तालाब ओवरफ्लो होने के कारण तालाब का दुर्गंध एवं कीचड़ युक्त पानी लोगों के मुख्य द्वार से घरों में प्रवेश कर चुका है घरों में विषैले जीव जंतु भी पहुंच रहे हैं जिससे मानव हानि होने का भी खतरा बना हुआ है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गंदगी युक्त कीचड़ एवं पानी की वजह से डेंगू मलेरिया एवं संक्रमण रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है। गांव के लोग इस समस्या से पिछले कई महीनों से परेशान हैं तमाम अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग एवं गांव की महिलाएं स्कूल मंदिर एवं एक जगह से दूसरी जगह तक इस कीचड़ युक्त पानी से निकल कर जा रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान करें अन्यथा गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे।इस दौरान- राकेश नागर हरेंद्र कसाना सुखवीर सिंह नागर नरेंद्र नागर हरवीर नागर वेदप्रकाश नागर अनुज नागर वेदपाल नागर विकास नागर अरूण नागर आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ