-->

वैष्णोदेवी मंदिर के पास हुई भगदड मे दादरी के टेक्सी डृईवर की मौत।


फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
दादरी :- दादरी नगर निवासी टेक्सी डृईवर की वैष्णो देवी मंदिर पर शनिवार सुबह मची भगदड मे मौत होनी की सुचना पर मामला  दादरी पुलिस प्रशासन मे मचा हडकंप मिले नाम के अनुसार दादरी पुलिस कोतवाली प्रभारी ने मृतक की पहचान कर चार आईडी लेकर जिला प्रशासन को भेजकर मौत की पुष्टी की स्वजन मृतक के शव के इन्तजार मे परिवार मे मचा है कोहराम।पुलिस के अनुसार मोनू शर्मा हाल निवासी न्यादरगंज दादरी मूल निवासी भोले की झाल मेरठ पिछले बीस साल से परिवार के साथ दादरी मे रहकर टेक्सी चलाकर परिवार का लालनपोषण करते है परिवार मे तीन बच्चे व पत्नी स्वेता है स्वजनो ने बताया कि तीस दिसम्बर को वह अपनी कार लेकर नोएडा गया था वहा से मिलने वालो के परिवार को उनकी कार से वैष्णो देवी लेकर गया कटरा मे उस परिवार को उनकी रिश्तेदारी मे छोडकर खुद अकेला दर्शन करने के लिए वैष्णो देवी चला गया शनिवार सुबह मंदिर के पास हुई भगदड मे कुचलने से उसकी मौत हो गयी।

शनिवार रात्री ढाई बजे पत्नी से फोन पर बात हुई।

स्वजनो ने बताया कि शनिवार सुबह ढाई बजे के करीब पत्नी स्वेता से फोन पर मोनू की बात हुई थी कि वह माता के भवन से दो डेढ किलोमीटर की दूरी पर हू उजाला होते होते पहुंच जाउंगा उसके बाद दुखद घटना घट गयी।पूरा परिवार पिछले बीस साल से दादरी मे ही रह रहा है।स्वजनो ने बताया कि मोनू शर्मा का परिवार मूल रुप से भोले की झाल मेरठ का रहने वाले है दादरी मे उनकी नन्नद शाल है माता पिता सहित चारो भाई एक बहन दादरी मे आकर बस गये थे ।यही पर रहकर सभी अपना अपना रोजगार कर रहे थे।एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि वैष्णो देवी मे दादरी के युवक मोनू शर्मा की मौत की पुष्टी हो गयी है शव कहा भेजा जाना है उसके लिए स्वजनो से वार्ता चल रही है।कोतवाली प्रभारी दादरी संजीव कुमार विश्नोई ने बताया कि चार आईडी मृतक की जिला प्रशासन को भेज दी गयी है मृतक दादरी का मोनू शर्मा है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ