-->

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार द्वारा थाना एक्सप्रेसवे के अंतर्गत आने वाले पोलिंग बूथ वाजिदपुर का निरीक्षण किया गया।


फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार द्वारा नोएडा ज़ोन के थाना एक्सप्रेसवे के अंतर्गत वाजिदपुर पोलिंग बूथ व हरियाणा बॉर्डर भूपानी बॉर्डर पर लगे बैरियर एवं चेक पॉइंट का निरीक्षण कर उपस्थित पुलिस बल को व्यवस्था व सुरक्षा सबंधी बिदुओं पर किया निर्देशित।आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार द्वारा थाना एक्सप्रेसवे के अंतर्गत आने वाले पोलिंग बूथ वाजिदपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पोलिंग सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त व सम्बंधित थाना प्रभारी को सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने ,मतदाताओं की बूथ में आने व जाने की व्यवस्था व उनकी सुरक्षा का पूर्ण प्रबन्ध करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया साथ ही शौचालय , पानी आदि की समुचित व्यवस्था कराने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसके पश्चात अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार द्वारा थाना एक्सप्रेस वे से सटे हरियाणा बॉर्डर (भूपानी बॉर्डर)पर लगे बैरियर व चेक पॉइंट का निरीक्षण किया तथा बैरियर व चेक पॉइंट पर तैनात पुलिस बल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से बॉर्डर पार से आने वाले प्रत्येक संदिग्ध की तलाशी लेने व बिना चेकिंग के किसी को भी प्रवेश न करने देने के सम्बंध में में भी निर्देशित किया।अपर पुलिस आयुक्त द्वारा उपस्थित पुलिस बल को कोविड संक्रमण से बचाव करते हुए ड्यूटी करने व मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करते रहने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त 3 नोएडा , थाना प्रभारी एक्सप्रेस वे पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ