ईवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण 18 व 19 जनवरी को विकास भवन में सभी प्रकार के मजिस्ट्रेट्स लेंगे प्रशिक्षण।
अलीगढ़ 17 जनवरी (सू0वि0) उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रकार के मजिस्ट्रेट्स को ईवीएम-वीवीपैट के संचालन के लिए विकास भवन सभागार में प्रशिक्षित किया जाएगा। विधानसभा वार ईवीएम-वीवीपैट के प्रशिक्षण के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि खैर विधानसभा के लिए 18 जनवरी प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 12ः30, बरौली विधानसभा के लिए 12ः30 से 2ः30, अतरौली विधानसभा के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक जोनल, सेक्टर एवं रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी प्रकार 19 जनवरी को छर्रा विधानसभा के लिए प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 12ः30, कोल एवं अलीगढ़ शहर विधानसभा के लिए 12ः30 से 2ः30, इगलास विधानसभा के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक जोनल, सेक्टर एवं रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा।
---------
0 टिप्पणियाँ