-->

राजेश गौतम जी का बहुत ही सराहनीय कार्य रहा हम सब को भी इनसे सीखना चाहिए




फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर साथियों देर रात कड़ाके की ठंड से परेशान विक्षिप्त व्यक्ति अलाब   के सहारे ठंड से बचने का भरकस प्रयास  करता हुआ मुझे नजर आया जब मैं उसके  पास पहुंचा तो पता चला कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है वह अपना नाम पता कुछ भी  बताने की स्थिति में नहीं था लेकिन उसे काफी ठंड लग रही है यह उसे आभास था! क्योंकि दो-तीन दिन से हो रही बरसात के कारण पानी से भीगा हुआ भी था  इसलिए उसे देखकर लग रहा था कि उसे काफी सर्दी लग गई है उसकी नाक से पानी बह रहा था मैंने उसकी मदद के लिए कई लोगों से संपर्क किया लेकिन उसकी मदद करने  के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था कई लोग यहां तक कह रहे थे कि छूने से कोरोना हो जाएगा इसकी तबीयत ठीक नहीं है मैंने सोचा था कि कोई अगर मेरे  साथ स्कूटी पर लेकर बैठ जाए तो मैं  इसे  किसी रेनबसेरा में पहुंचा दूंगा  लेकिन  कोई तैयार नहीं हुआ उस समय रात के लगभग 10:00 बज रहे थे  इस कारण जगत फार्म बाजार भी बंद हो चुका था  मैंने फिर हरेन्दर भाटी  को फोन किया वह अपनी किसी रिश्तेदारी में नोएडा गए हुए थे  इस कारण वह नहीं आ पाएमैंने  कुछ पुलिसकर्मियों से भी बात की रैन बसेरा तक छोड़ने के लिए लेकिन  पुलिसकर्मी  चाह कर भी उसकी मदद नहीं कर पा रहे थे उनका कहना था कि उनके पास कोई वाहन नहीं है छोड़ने के लिए हालांकि पुलिसकर्मियों की मदद से मैंने उसे खाना खिलवाया वह व्यक्ति काफी भूख था काफी देर तक कोई मदद नहीं मिली तो मैंने रात को 11:00 बजे के लगभग 112 नंबर पर कॉल किया कॉल एक महिला पुलिसकर्मी ने उठाया था उन्हें मैंने अपना परिचय देते हुए पूरा प्रकरण बताया तो उन्होंने मुझे मदद के लिए आश्वासन दिया और कहा आप वहीं रुके रहिए हम आपके पास पुलिसकर्मियों को  भेजते हैं पूरी मदद होगी  आधे घंटे बाद दो पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से पहुंचे वह बोले बताइए इसका क्या करना है मैंने कहा कि इसे रेन बसेरा ले जाना है  वह बोले इसे ले जाने के लिए हमारे पास कोई साधन नहीं है   फिर किसी तरह  ऑटो वाला मिला रात के 12:00 बजे ऑटो ने उस व्यक्ति को बिठाकर सेक्टर डेल्टा 2 के सामुदायिक केंद्र रैन बसेरा में हम लोग उसे रजाई गद्दे में सुला कर के आए थे! इस कार्य में पुलिस कर्मी राजीव कुमार और उनके साथियों ने बहुत अच्छी मदद की उसके लिए उन्हें धन्यवाद उस ऑटो चालक का भी बहुत- आभार जिसने देर रात में उस व्यक्ति को पहुंचाने में पूरी मदद की और रेन बसेरा में बेसहारा असहाय लोगों के लिए प्राधिकरण ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है उसके लिए  प्राधिकरण का बहुत-बहुत धन्यवाद !साथियों आपसे अनुरोध है अगर कोई बेसहारा परेशान व्यक्ति मिल जाए तो उसकी अवश्य मदद करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ