-->

ठिठुरते लोगों को राहत देने की कोशिश करता भविष्य फाऊंडेशन



फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद
गाजियाबाद: गाजियाबाद शहर की लगभग हर क्षेत्र में शाम होते ही गरीब लोग सर्दी के कहर में ठिठुरने के लिये मजबूर हैं। सरकार के सफल इंतजाम के बावजूद भी आबादी का एक हिस्सा ठंड में खुले में रह रहा है और शहर के समाजसेवी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सभी को राहत मिल सके और इसी कड़ी में रात को भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन की टीम ने चौराहों पर जाकर ठंड में ठिठुरते लोगों को कम्बल वितरण करके राहत देने की एक कोशिश की।
संस्था के फाऊंडर एडवोकेट दीपक गुप्ता ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए यह प्रयास किया गया है और आगे भी जारी रहेगा।संस्था की कमेटी मेंबर पूजा गिल्होत्रा ने कहा कि यह एक कोशिश है लोगों के लिये कुछ करने की और ठंड के समय में यह एक अच्छा तरीका है जिससे हम लोगों के लिये कुछ कर पाएं ।इस कार्य के लिये संस्था के सभी साथियों ने सहयोग किया जिसमें, शाँति सिंह, सुधा सिंह, रजनी शर्मा, सन्जुक्ता राठ, सीमा कुशवाहा,  नीतू चौधरी, ज्योति बंसल, सविता शर्मा, आयुषी शर्मा, नुपुर गुप्ता, कनन प्रकृति, सोनिका शर्मा, अंजलि शर्मा, गगन शर्मा, सीमा सैनी, लक्षणा शर्मा आदी प्रमुख रूप से शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ