-->

स्वतंत्र, निस्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न।

गौतमबुद्धनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निस्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में प्रभारी अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई सम्पन्न।
 गौतमबुद्धनगर 09 जनवरी, 2022
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निस्पक्ष एवं सकुशल कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई की अध्यक्षता में जनपद के प्रभारी अधिकारियों की बैठक आज कलेक्ट्रेट के सभागार में सम्पन्न हुयी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। यदि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी प्रकार से होता पाया जाये तो आयोग के निर्देशों के अनुसार संबंधित के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने स्पष्ट किया कि विगत दिवस भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की घोषणा करने के उपरांत जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। एमसीसी टीम में लगे हुए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी गण निर्धारित समय अवधि के भीतर समस्त होल्डिंग आदि हटवाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रथम चरण में चुनाव होना है इसलिए सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है कि सभी के द्वारा अपने अपने कार्य के संबंध में तत्काल प्रारंभ कार्यवाही प्रारंभ करते हुए अपने कार्य को पूर्ण किया जाए ताकि चुनाव के दौरान समस्त चुनाव के कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप समयबद्धता के साथ संपन्न हो सके। उन्होंने जनपद में लोकतंत्र के पर्व को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने एवं जनपद में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर की कार्यवाही भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद में अधिक से अधिक मतदान संपन्न हो सके। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं व्यय अनुवीक्षण के संबंध में जो टीम गठित की गई हैं उनके समस्त अधिकारीगण अपने समस्त तैयारी के साथ तत्काल प्रभाव से अपने अपने क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों के द्वारा सभी कार्य आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुरूप ही संपन्न किए जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी गण चुनाव के सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष होकर संपन्न करेंगे। प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी गण संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की दिशा में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिला अधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ