ग्रेटर नोएडा। जनपद में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप लोकतंत्र के उत्सव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक बनाने की बड़े स्तर पर की कार्यवाही। चुनाव के दौरान रिश्वत लेना एवं देना दोनों ही आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध, सभी मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में की गई विस्तृत जानकारी तैयार। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान एवं लोकतंत्र के उत्सव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के निर्देश पर जनपद के मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा उनके सहयोगी नोडल अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा जनपद के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक बनाने के संबंध में एक आकर्षक जानकारी तैयार की गई है जिसमें चुनाव के दौरान रिश्वत लेना एवं देना दोनों ही अपराध हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। कृपया अवलोकन करते हुए लोकतंत्र के उत्सव में बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक एवं स्वतंत्र होकर मतदान करें।
0 टिप्पणियाँ