गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील परिसर में लगातार 56 दिन से एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना भारतीय किसान यूनियन अंबावता वे किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले चल रहा है जिसमें ,बीकेयू, अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष,किसान नेता राजकुमार रूपबास ने बताया कि हमारे राजपाल भाटी बढ़पुरा से जो निरंतर इस धरने में अपना पूरा सहयोग तन मन धन से समर्थन कर रहे थे जिनको अचानक हृदय गति रुकने के कारण उनकी मृत्यु हो गई जिसमें किसानों ने धरना स्थल पर उनकी शोक सभा मनाई और प्रभु से कामना की की हे ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें जिसमें किसान समान माउजर रोजगार को लेकर पिछले 56 दिन से बैठे हैं पहले भी किसानों की मौत हो चुकी है वह भी एनटीपीसी से प्रभावित थे शोक सभा के दौरान किसान नेता राजकुमार रूपबास परमाल भाटी श्योराजपुर, मनिंदर बीडीसी सुरेश प्रधान मोनू अजब सिंह भाटी राकेश नरौली शंकर सिंह धूम सिंह निरंजन मंगी सिंह जितेंद्र गोपाल शर्मा सुरेंद्र भाटी रिचपाल भाटी टीकम सिंह शिवकुमार अजीत संजीव लीलू नरौली बलवीर श्री शिवा बाला देवी श्याम वती प्रकाश हो बल्ले सरी उमेश बबीता सुमन सविता बृजेश आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थी
0 टिप्पणियाँ