गौतम बुद्ध नगर साध्वी हरीसिद्धगिरी ने गौशाला ने गाँव की गौ शाला मैं जाकर गौ शाला की स्थिति का जायजा लिया तो देखा कि गौ शाला मैं कम से कम 200 गाय है पर चारे व खल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिसके लिए ग्राम वासीयों ने आग्रह किया कि इस गौ शाला के संचालन मैं कुछ सहयोग कीजिए क्योंकि सरकार द्वारा जो हर गाय के लिए सहयोग राशि दी जा रही है उससे गाय का पेट नहीं भरा जा सकता है इन सब बातों को देखते हुए गौ माता के लिए श्रद्धा रखते हुए और सनातन धर्म में आस्था होने के आज गौ शाला के साध्वी हरीसिद्धगिरी ने गौशाला खल की व्यवस्था की और जल्दी ही एक अच्छी रणनीति बनाकर गौ माताओं के खाने पीने की एक अच्छी व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया
0 टिप्पणियाँ