मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना एक पीड़ित महिला ने पुलिसकर्मियों पर गाली गलौज व अभद्रता का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि रात्रि के समय आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने घर के दरवाजे खटखटाया और पूछने पर गाली गलौज की, और जबरन घर में घुस गए, पीड़ित महिला ने बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे की एक पीड़ित महिला आबिदा पत्नी साबिर निवासी मोहल्ला बटवाड़ा ने बुढाना पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार गौतम को शिकायती पत्र देकर बताया कि 6 जनवरी रात्रि 10:00 बजे आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने घर के दरवाजे पर लात घुसा बजाते हुए पूछने पर गाली गलौज की है। जिसके बाद पुलिसकर्मी जबरन घर में घुस गए और पीड़िता के घर की तलाशी लेने लगे। पीड़िता ने बताया कि मेरे घर में जवान लड़कियां भी है। और तमाम घर वाले बाहर प्रांतों में मजदूरी के लिए गए हैं। वही पुलिसकर्मियों ने घर में सो रही पीड़िता की बेटी के ऊपर से लिहाफ तक उतार दिया। और पीड़िता की लड़कियों के साथ भी गाली गलौज करने लगे। पुलिस के इस बर्ताव के चलते पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है पीड़िता ने बताया कि वह किसी भी पुलिसकर्मी का नाम नहीं जानती, लेकिन पीड़िता के पास 7007993650 इसी नंबर से कॉल आ रही थी वही पीड़िता ने बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार गौतम के यहां शिकायती पत्र देकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को मजबूत रखते हुए आदेश किया है कि पुलिस अगर दबिश पर भी जाती है तो किसी भी सोते हुए इंसान को नहीं जगा सकती और अभद्रता नहीं कर सकती अगर पुलिस इस तरह की गलतियां करती है तो उन पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई के भी आदेश किए हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ