गौतम बुद्ध नगर । प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुआ ऑनलाइन रोजगार संगम (ऋण वितरण/ टूल किट वितरण मेले) का आयोजन।
उद्योग विभाग में संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को किया गया ऋण, टूल किट व स्मार्टफोन का वितरण। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गौतम बुद्ध नगर अनिल कुमार सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में ऑनलाइन रोजगार संगम (ऋण वितरण मेले/ टूल किट वितरण मेले) का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जनपद की जेवर विधानसभा से माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि राकेश राघव, सहायक आयुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अमित कुमार एवं सहायक प्रबंधक मयंक कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आज जनपद स्तर पर एनआईसी गौतम बुद्ध नगर में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के तहत ऑनलाइन मेले में 5 लाभार्थियों को ऋण का वितरण, 5 लाभार्थियों को ओडीओपी योजना के तहत टूलकिट एवं 5 लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। आज रोजगार संगम मेले में विभिन्न योजनाओं में जिन लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया है, उनमें मोनिका पत्नी मोहित कुमार, मुकेश पुत्र बलराम सिंह, अमित कुमार पुत्र खचेडा, पूजा ठनका पुत्री आलोक कुमार ठनका, साक्षी शर्मा पत्नी राजकुमार शर्मा सम्मिलित हैं। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत जिन लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है, उनमें कोमल पुत्री राजेश कुमार, मोनिका पुत्री दिनेश, दीपा पुत्री ओमवीर, सुनीता पुत्री बालक राम, अनीता पुत्री लालमन सम्मिलित हैं एवं जिन लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया है, उनमें आरती पुत्री वेद प्रकाश, अनीता पुत्री देवेंद्र, अनीता पुत्री होराम, अंजलि कुमार पुत्री मुकेश कुमार व अंजू पुत्री देवी चरण सम्मिलित हैं।*
*उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उपरोक्त लाभार्थियों के अतिरिक्त कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गौतम बुद्ध नगर से 395( कुल 400) ओडीओपी टूल किट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 250 टूलकिट एवं 195 (कुल 200) लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*
0 टिप्पणियाँ