-->

जेई निरंजन मौर्या का एक और कारनामा आया सामने एक लाख रुपए लेकर टेम्परिंग मीटर के मामले को किया रफा-दफा!

पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद की खास रिपोर्ट।
गाजियाबाद:- साहिबाबाद बिजली विभाग के अधिकारी अपने कारनामों से कतई भी बाज नहीं आ रहे हैं और आए दिन बिजली विभाग को नुकसान पहुंचा कर अपनी जेबों को भरने में लगे हुए हैं चाहे बिजली विभाग को कितना ही नुकसान क्यों ना हो जाए और ऊपर बैठे उनके आका इन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास में सदैव बैठे रहते हैं क्योंकि कमाए हुए पैसों का हिस्सा इनके पास तक समय से पहुंचा दिया जाता है जिसके लाख शिकायत करने के बाद यह लोग उल्टी सीधी आख्या लगाकर अपने चाहिता जेई को बचा लेते हैं और आज तक ऐसा ही होता आया है!
आपको बताते चलें ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात जेई निरंजन मौर्या ने आशीर्वाद ग्रांट बैंकट हॉल में मुखबिर के द्वारा बताए गए मीटर टेम्परिंग को पकड़ा तो मीटर की सील टूटी हुई थी और मीटर अंदर से टेम्परिंग था जिसकी पूरी वीडियो ग्राफी कर जेई निरंजन मौर्या बिजली घर चले गए जैसे इस पूरे मामले की जानकारी बैंकट हॉल मालिक को हुई तो उसने अपना एक सेटलमेंट करने के लिए बिचोलिया भेज दिया बात होते - होते एक लाख रुपए में सेटलमेंट हो गई और पैसे जेई निरंजन मौर्या को दे दिए गए इस पूरे मामले की जानकारी फोटो और वीडियो हमारे संवाददाता को मिले जिसके बाद आशीर्वाद ग्रांड फार्म हाउस मे हमारे संवाददाता पहुंचे बाहर गेट पर बैठे एक व्यक्ति से पूछा की मैटर कहां पर लगा है तो वीडियो बनाते समय देखा गया कि मीटर की सील अभी भी खुली हुई थी और मीटर चेंज नहीं किया गया था जब इस पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए संवाददाता ने जेई निरंजन मौर्या को फोन कर पूछा की आशीर्वाद ग्रैंड का एक प्रकरण प्रकाश में आया है जिसमें मीटर टेम्परिंग मिलने के बाद आपने एक लाख रुपए लेकर मामला रफा-दफा कर दिया है तो जेई  साहब कहा कि इतने पैसे नहीं आए हैं और फोन काट दिया जिसके बाद हमारे द्वारा दोबारा फोन मिलाया गया तो उन्होंने यह कहकर मामला रफा-दफा कर दिया कि अभी मैं मीटिंग में हूं मिलकर बताऊंगा अब सोचने वाली बात यह है की बिजली विभाग के ऐसे नुमाइंदों के हौसले कितने बुलंद हैं कि वह अपने स्वार्थ के चक्कर में जो विभाग उनको हर महीने तनख्वाह दे रहा है उस विभाग की हि जड़े काटने पर लगे हुए हैं वैसे इन जैसे भ्रष्ट अधिकारियों के लिए यह आम सी बात है अब देखने वाली बात यह होगी की जेई और फार्म हाउस मालिक के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है वैसे इस पूरे मामले की जानकारी से अवगत कराने के लिए जिले के मुख्य अभियंता से भी बात की जा रही है और पूरे मामले की शिकायत ऑफलाइन वह ऑनलाइन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय और ऊर्जा मंत्री से भी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ