फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगरआज कांग्रेस पार्टी की 8 तारीख को होने वाली मैराथन दौड़ के बारे में शाहिद भाई अपनी टीम के द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल रियान स्कूल व एसेंट पब्लिक स्कूल व समरवैली पब्लिक स्कूल में दौरा किए साथ ही सभी लड़कियों को समझाया गया कि जो भी बहन बेटी दौड़ेगी और फाइनल जीतेगी या दूसरे नंबर पर रहेगी फाइनल जीतने वाली बेटी को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी अन्य जीतने वाली बेटियों के लिए 25 मोबाइल फोन 100 फिटनेस वॉच और 1000 मेडल्स का इंतजाम किया गया है हर बेटी को टी-शर्ट दौड़ से पहले मुफ्त मिलेगी और वहां पर रिफ्रेशमेंट के लिए मौजूद आइटम भी मिलेंगे जिस तरह का माहौल बेटियों में देखा जा रहा है उससे लग रहा है कि मैराथन दौड़ में 10 से 15000 बेटियां हिस्सा लेंगी शाहिद भाई की टीम ने स्कूलों में जिमो में इस मैराथन की दौड़ की बारे में सभी को ध्यान पूर्वक समझाया इस दौड़ में लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे के उद्घोष के साथ कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी की मैराथन दौड़ की सफलता का इतिहास रचा जाएगा इस मौके पर संभावित प्रत्याशी शाहिद भाई दादरी विधानसभा क्षेत्र 62, रश्मि मैडम दिनेश शर्मा जिला अध्यक्ष व अन्य साथी गण मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ