गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील में लगातार किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है जिसमें बीकेयू अंबावता के तहसील अध्यक्ष,किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि सभी किसानों ने ठान लिया है कि अपना हक लेकर रहेंगे चाहे जो हो जाए लेकिन किसान पीछे हटने वाले नहीं है उसमें सभी किसान भाइयों ने हमारे बीच कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले स्वर्गीय सुंदर नरौली जो हमारे बीच नहीं रहे जो धरना स्थल पर बराबर 8 नवंबर से किसानों के साथ समय दे रहे थे उनके लिए किसानों ने महिला शक्तियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया क्योंकि हमारे किसान पूर्व में भी किसानों का देहांत हो गया है जिसमें लक्ष्मण सिंह नरौली राजपाल सिंह भाटी बढ़पुरा ओम दत्त शर्मा एडवोकेट यह बराबर इस धरने में किसानों से कंधे से कंधा मिलाकर तन मन धन से साथ थे लेकिन एनटीपीसी की तानाशाही होने के कारण इस कड़कती ठंड में बिचारे हमारे बीच नहीं रहे लेकिन किसान नेता किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा पहलवान पितांबर शर्मा जी किसान नेता जिनका कहना है कि मेरे इन किसानों का बलिदान खाली नहीं जाएगा क्योंकि एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव की किसानों में आक्रोश बढ़ चुका है जिसमें 81 गांव नोएडा के एनटीपीसी से प्रभावित किसानों के समर्थन में जिसमें एसीपी नितिन कुमार द्वारा 25 तक किसानों की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है हमारे किसान भाई4 शहीद हो गए हैं मौन धारण करने के दौरान परमाल भाटी अध्यक्ष, श्योराजपुर, रिचपाल भाटी बढ़पुरा धूम सिंह शंकर सिंह जितेंद्र विक्रम सिंह टीकम सिंह नागेश महावीर,मनिंदर, शिवकुमार उमेश सुरेश प्रधान गोपाल शर्मा अजब देव कुमार लीलू सिंह भाटी सुरेंद्र भाटी बल्ले श्री श्याम वती दया धर्म बती सुमन आदि,किसान महिला शक्ति मौजूद थी
0 टिप्पणियाँ