-->

बागपत में 60 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद।

एसटीएफ मेरठ और सिंघावली अहीर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब की 820 पेटीया, एक ट्रक, एक स्विफ्ट कार सहित पांच मोबाईल फोन किए बरामद।एसटीएफ मेरठ और जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार ।
विवेक जैन संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स बागपत उत्तर प्रदेश ‌।
आज एसटीएफ मेरठ और जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब की 820 पेटीया बरामद की और शराब की तस्करी करने वाले 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। संयुक्त टीम ने इस कार्यवाही में एक ट्रक, एक स्विफ्ट कार सहित पांच मोबाईल फोन बरामद किये गए। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में अभियुक्तगणों को जनपद सोनीपत, जनपद गाजियाबाद और जनपद बागपत का दर्शाया गया है। अवैध अंग्रेजी शराब की 820 पेटीयों की कीमत लगभग 60 लाख रूपये बतायी जा रही है। शराब ट्रिपल एक्स ओल्ड़ मॉक रम हिमाचल प्रदेश मार्का की है। शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सिंघावली अहीर थाने के प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी, उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक मुस्तफा हुसैन, हैड़ कांस्टेबल हरिओम सिंह, कांस्टेबल टिंकू अधाना, नारायण दास, विपिन कुमार, सुचेन्द्र, व एसटीएफ मेरठ के निरीक्षक सुनील कुमार, हैड़ कांस्टेबल रकम सिंह, जयवर्धन, प्रमोद, कांस्टेबल प्रदीप धनकड़, आकाशदीप, अंकित कुमार, विनय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ