-->

दादरी पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से 495 लीटर शराब की बरामद



फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशके क्रम में ,पुलिस आयुक्त गौतमबुद्घ नगर एवम जिलाधिकारी गौतमबुद्घ नगर के निर्देशन  अवैध शराब के विरुद्ध  चलाये जा रहे  प्रवर्तन अभियान में  बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष दादरी संजीव कुमार बिश्नोई ,सोनू कुमार उप निरीक्षक कोट चौकी प्रभारी दादरी पुलिस  की सयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 15.01.2022 की  प्रात लोहार्ली कोट पुल के पास नगला नैनसुख कट के पास से एक एक्सयूवी 500 गाड़ी पंजीकरण संख्या यूपी 16 एपी 4537 चेकिंग के दौरान 55 (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, प्रत्येक बोतल की मात्रा 750ml )अवैध शराब बरामद की गई ,जिसमें से 28 पेटी 111 एस व्हिस्की ,20 पेटी यूके नंबर वन व्हिस्की ,5 पेटी 999 पावर स्टार रम, व 2 पेटी सिक्किम एक्स एक्स एक्स रम  बरामद की गई ,कुल बरामद शराब की मात्रा 495 लीटर है। और सभी शराब चंडीगढ़ राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य है। मौके से दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए जिनका नाम राकेश पुत्र रमेश निवासी ग्राम अटैल, थाना ,गन्नौर ,जनपद ,सोनीपत और दूसरे व्यक्ति का नाम अमित पुत्र धर्मपाल ,निवासी, ग्राम ,बजाना कला ,थाना, गन्नौर जनपद सोनीपत हरियाणा है शराब के बारे में दोनों अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो दोनों ने बताया कि यह शराब संदीप ने चंडीगढ़ में दी है और मुझे इसे कानपुर  तक पहुंचाना है । बरामद शराब मय वाहन और गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420/ 482 व /आबकारी अधिनियम , की धारा 63/72 के अंतर्गत थाना दादरी जनपद_ गौतम बुद्ध नगर मैं मुकदमा पंजीकृत कराया।दोनों  अभियुक्तों को जेल भेजा गया।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ