-->

एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांवो के किसानो ने चुनाव का बहिष्कार किया।




फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर  ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
 गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांवो के किसानो ने समान मुआवजा व रोजगार को लेकर लगातार 70 दिन चल रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानो आज ऐतिहासिक गांव बिसाहडा ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह राणा  के आवास पर की  पंचायत उसमे 17 गांवो प्रधान व सभी किसानो ने लिए निर्णय लिया तानाशाही एनटीपीसी प्रभावित किसानो की समस्या का समाधान करने का काम करे।गांवो जाकर किसानो पंचायत करने का काम करेगे चुनाव का बहिष्कार करेगे।और अब किसानो के मसीहा सुखबीर खलीफा  व प्रधानो व 23 गांवो के किसान एनटीपीसी का गेट बन्द करने का व रेल रोकने का काम करेगे। दो दिन के अन्दर किसानो की एनटीपीसी व शासन प्रशासन सामाधान करने का काम करे।गांव गावं जाकर लोगो से अपील की जा रही की सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगें ओर जल्द होगी एनटीपीसी पर महापंचायत लगातार एनटीपीसी किसानो को गुमराह कर रही है।17 गांवो के प्रधानो व बिसाहडा गांव प्रधान नरेंद्र सिंह राणा साफ कह दिया की सरकार हमारे किसानो की दोनो मांगो को पुरा करने का काम करे ।नही  अब ठीक नही होगा।जब पुरे जिले के किसानो की समस्या का समाधान हो गया है।फिर मेरे 23  गावो के किसानो के साथ ये सौतेला व्यवहार किया गया है केन्द्र का मामला इसे जल्द से जल्द पुरा कराने का काम करे। इस मौके बोबी प्रधान, पवनेश राघव प्रधान, रविंदर मित्तल प्रधान,  डुगर प्रधान, बुद्ध प्रकाश प्रधान, देवकुमार नम्बरदार, अनुप राघव, संजय राणा, मनमिनदर भाटी,सुरेश प्रधान, लीलू, मनोज भगत , सौरभ राघव, गाविंद राघव, गौरव राघव अजब सिंह,पंकज खारी,विवेक राणा ,सुरेंद्र राणा,नागेश, निरजन, गौरव बैसला,मास्टर अनिल राणा,समस्त किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ