-->

एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांवों के किसानों को किसान परिषद के अध्यक्ष पहलवान सुखबीर खलीफा ने दिया समर्थन




फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुद्ध नगर  एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांवों के किसानों अनिश्चितकालीन धरना 68 दिन जारी आज की अध्यक्षता सुरेश प्रधान रूपवास तहसील संयोजक दादरी ने की संचालन मनिंदर बीडीसी श्योराजपुर ने किया आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को किसान परिषद के अध्यक्ष पहलवान सुखबीर खलीफा में अपने समर्थकों के साथ भारतीय किसान यूनियन अंबावता किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले जो धरना चल रहा है दादरी तहसील परिसर में उसको समर्थन दिया उनका कहना है कि जब तक एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को समान मुआवजा रोजगार एक ही मिलता है तब तक किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारे एक नारा है अपना हक लेकर रहेंगे आपकी मांगों को मनाया जाएगा चाहे हमें विधायक से बात करनी पड़ेगी चाहे हमें सांसद से बात करनी पड़े चाहे किसी में भी बात करनी पड़े लेकिन किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास ने, सुखबीर खलीफा पहलवान का स्वागत किया और बताया कि 1985 86 से यह हमारा मामला चला रहा है हमारी शासन प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण की गई थी जिसमें हमें समान मुआवजा रोजगार नहीं मिला केवल और केवल 182 लोगों को रोजगार मिला बाकी लोग आज भी दर दर की ठोकर खाते घूम रहे हैं और उन्होंने तीन-तीन समझौते करें सबसे ज्यादा ढाई सौ वर्ग प्रति वर्ग गज का किया इस मौके पर नरेंद्र नागर नरौली किसान नेता राजकुमार रूपबास गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अनूप राघव किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक देव कुमार नंबरदार राकेश कुमार नरौली रिचपाल भाटी  सुरेंद्र भाटी  अजब सिंह भाटी बढ़पुरा लीलू महावीर पंकज खारी विक्रम सिंह शंकर सिंह प्रमोद भाटी सुधीर चौहान राजेंद्र यादव सोनू पहलवान  प्रेम सिंह भाटी भाटी जेपी आर्य सतीश आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ