-->

10 जनवरी को पल्ला गांव में विशाल किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया,

 

फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी 
गौतम बुद्ध नगर डीएमआईसी तथा डीएफसीसी आदि परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर पल्ला व बोड़ाकी गांव में  धरनारत किसानों ने 9 जनवरी तक लखनऊ में होने वाली शासन स्तर की वार्ता के तुरंत बाद की परिस्थितियों के अनुसार 10 जनवरी को पल्ला गांव में विशाल किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया, साथ ही इस निर्णायक महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज पल्ला गांव में जन जागरण अभियान चलाया।नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार बाजार दर 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट तथा सभी युवाओं और भूमिहीनों को यथा योग्य रोजगार आदि  पुनर्वास के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर दादरी के पल्ला व बोड़ाकी गांव में धरनारत डीएमआईसी व डीएफसीसी तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की परियोजनाओं से प्रभावित किसानों ने कल सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एडीएमएलए के साथ हुई वार्ता के बाद आज पल्ला धरना स्थल पर पंचायत की।
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि कल भाजपा जिलाध्यक्ष विजयभाटी और दादरी विधायक तेजपाल नागर की मध्यस्थता पर उक्त दोनों अधिकारियों के साथ वार्ताएं हुईं थीं, जिसमें कुछ मुद्दों पर सहमति बनी थी परन्तु कुछ मुद्दों पर शासन स्तर पर निर्णय लिए की बात कही गई, दादरी विधायक की मध्यस्थता में इसी सप्ताह जिलाधिकारी और कमिश्नर मेरठ मण्डल के साथ वार्ता होगी, साथ ही दादरी विधायक तेजपाल नागर और बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय भाटी  ने किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हुए 9 दिसम्बर को शासन स्तर की वार्ता लखनऊ में  कराए जाने का भरोसा दिया है।उसके बाद की परिस्थितियों को देखते  हुए किसानों ने 10 जनवरी को पल्ला धरना स्थल पर विशाल किसान महा पंचायत करने का निर्णय लिया है। जिसे सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी गांवों में जनजागरण अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत  आज दादरी के पल्ला गांव में घर घर जाकर जिम्मेदारी के तौर पर कितने लोग किस साधन के साथ पंचायत में आयेंगे, इसकी लिस्ट भी बनाई गई।किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन स्तर की वार्ता के बाद भी उन्हें नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ नहीं दिए जाते हैं तो इस बार आर पार का निर्णायक आन्दोलन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ