शामली तहसील कैराना जनपद शामली उत्तर प्रदेश मैं पानीपत बाईपास मार्ग पर आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने एक बड़ी सभा का आयोजन किया जिसमें कैराना के आसपास के तथा हरियाणा से भी जुड़े हुए गांव के कुछ प्रतिशत किसान शामिल हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा एमएसपी किसानों की जान है यदि एमएसपी के बिना किसान अपना माल बाजार में मंडी में बेचता है तो साढे चार लाख की बिक्री पर किसान को डेढ़ लाख रुपया व्यापारियों को देना पड़ता है यदि एमएसपी की गारंटी सरकार दे देती है कानून बना देती है तो वह डेढ़ लाख रुपया भी किसान को ही प्राप्त होगा चौधरी राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री की बिल वापस लेने की निर्णय की सराहना की आपने कहा कि योगी आदित्यनाथ से अभी हमें बहुत उम्मीदें हैं नि :संदेह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बिजली के बिलों में अन्य किसान हितों में बड़े-बड़े फायदे आचार संहिता लगने से पहले देने का काम करेंगे चौधरी राकेश टिकैत ने उन आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ा जिन्होंने अल्लाह हू अकबर कहने पर उनकी आलोचना की थी चौधरी राकेश के जी ने बिल्कुल निष्पक्ष भाषण दिया और उन्होंने किसान हितों को सर्वोपरि मानते हुए भारत के किसानों में अपनी निष्ठा व्यक्त की । चौधरी राकेश टिकैत ने कहा किसान हित मेरे जीवन से भी बढ़कर है मैं किसान हितों के लिए आजीवन संघर्ष करता रहूंगा आपने कहा हमने चार लाख ट्रेक्टर पुराने जिन्हें भारत सरकार ने सीज करने निर्णय लिया था उन पर अंकुश लगाने का कार्य किया था हमने वे ट्रैक्टर भी दिल्ली की सड़कों पर चलाकर दिखाएं सभा को चौधरी मेनपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष नवीन राठी प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह मलिक जिला अध्यक्ष शामली कपिल बाबा श्याम सिंह धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगेश शर्मा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पुण्डीर ने संबोधित किया मै स्वंय सभा मे मौजूद था ।
1 टिप्पणियाँ