ग्रेनो वेस्ट में प्राधिकरण के ऑफिस का हुआ शिलान्यास, नेफोमा ने कहा ग्रेनोवेस्ट के विकास में होगी तेजी।
ग्रेनो वेस्ट के निवासियो के लिए ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण का ऑफ़िस ग्रेनो वेस्ट, एक मूर्ति स्थित टेक ज़ोन -4 में खुलेगा जिसका शिलान्यास आज ग्रेटर नोएड़ा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण द्वारा किया गया, यह ऑफ़िस अप्रैल माह तक बनाए जाने की सम्भावना है, इस मौके पर प्राधिकरण के समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे ।
साथ ही साथ आज चार मूर्ति चौक के पास ओपन जिम पार्क का भी उद्घघाटन किया गया। जिसमें आस पास की सोसाईटी के बुजुर्ग लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने सी॰ई॰ओ॰ नरेन्द्र भूषण को धन्यवाद देते हुए बताया कि ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के लोगों के लिए यह बहुत ज़रूरी था जिसकी नेफोमा टीम काफ़ी समय से माँग कर रही थी, प्राधिकरण का ऑफिस बनने से ग्रेनोवेस्ट में विकास और तेजी से हो पाएगा ।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि पहले प्राधिकरण में कार्यों के लिए ग्रेटर नॉएडा के ऑफ़िस जाना पड़ता था लेकिन ग्रेनो वेस्ट में प्राधिकरण का ऑफ़िस ग्रेनो वेस्ट के निवासियो के लिए एक अच्छी खबर है।
आज शिलान्यास समारोह में नेफोमा टीम से अध्यक्ष अन्नू खान महासचिव रश्मि पाण्डेय , हरदम, आशुतोष श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ