लखनऊ/ गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर
यह सचेत रहने का समय- मोदी
सावधान रहें,सतर्क रहें,मास्क का उपयोग करे,हाथों को धोते रहे,,इन बातो को मत भूले।
भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है।
मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें।
मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें: PM मोदी।
5 लाख ऑक्सीजन वाले बेड और 1.40 लाख आईसीयू वाले बेड उपलब्ध, इसी के साथ राज्यों को की जा रही मदद- पीएम मोदी।
आज देश में लग चुकी 141 करोड़ डोज़- पीएम।
देश में ईलाज की पर्याप्त व्यवस्था
पिछले 11 महीने से वेक्सिनेशन अभियान चल रहा है।
15 से 18 वर्ष से बच्चो को लगेगी वेक्सिनेशन।
3 जनवरी 2022 से शुरुआत।
15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चो को लगेगी वैक्सीन।
3 जनवरी 2022 से शुरुआत।
हेल्थ केयर,फ्रंट लाइन वर्कर को 10 जनवरी से बूस्टर डोज।
60 वर्ष से ऊपर के लोगो को डॉक्टर की सलाह पर लगेगी वैक्सीन।
आगमी 10 जनवरी से तीसरी डोज लगेगी।
0 टिप्पणियाँ