-->

जिला एवं सत्र नयायालय बार एसोसिएशन अध्यक्ष बने सुशील भाटी एडवोकेट व सचिव सुनील नागर एडवोकेट का जिले के अनेक गांवों में हुआ जोरदार स्वागत।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतमबुद्ध नगर, फ्यूचर लाइन टाईम्स।मध्य में सुशील भाटी एडवोकेट अध्यक्ष , बाये सुनील नागर एडवोकेट सचिव एवं अदाएं विपिन भाटी कोषाध्यक्ष।
सह सचिव बनीं रिंकी गौतम एडवोकेट व सांस्कृतिक सचिव बनी संगीता सिंह एडवोकेट‌ बायी तरफ।
ग्रेटर नोएडा । जनपद गौतम बुद्ध नगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष बने सुशील भाटी एडवोकेट व सचिव बने सुनील नागर एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने अशोक कुमार एडवोकेट कोषाध्यक्ष बने विपिन कुमार भाटी एडवोकेट के अलावा सह सचिव बनीं रिंकी गौतम एडवोकेट व सांस्कृतिक सचिव बनी संगीता सिंह एडवोकेट का रविवार को विभिन्न गांव में जोरदार स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के सचिव बनने सुनील नागर एडवोकेट ने बताया कि सफीपुर गांव में मेहरचंद प्रधान एडवोकेट के निवास पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे मौजूद पूरी टीम का वहां मौजूद लोगों ने और अधिवक्ता साथियों ने स्वागत किया इसके अलावा ग्राम अच्छेजा में और ग्राम रोजा याकूबपुर में भी सभी निर्वाचित लोगों का स्वागत किया गया । मौके पर अध्यक्ष सुशील भाटी ने कहा कि वह न्यायालय परिसर की समस्याओं को हल करने में एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे उन्होंने कहा कि जीतने के बाद ही उन्होंने इन समस्याओं पर काम करना शुरू कर दिया है वही सचिव बने सुनील नागर एडवोकेट ने सभी को आश्वासन दिया कि युवाओं की सबसे बड़ी समस्या चेंबर की जो है उसे वह इस योजना में ही हल करने का पूरा प्रयास करेंगे और पूरी टीम के साथ मिलकर सारी समस्याओं को हल किया जाएगा। सफीपुर गांव में प्रधान एडवोकेट मेहर चंद चौधरी ने बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के स्वागत सम्मान समारोह हेतु भारी संख्या में सीनियर अधिवक्ता गण तथा जूनियर अधिवक्ता गण को बुलाकर काफी अच्छा आयोजन किया जिसमें जिला बार एसोसिएशन कार्यकारिण को विशेष तौर पर बुलाया गया और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। सम्मान करने में मुख्य रूप से एडवोकेट जगदीश भाटी पूर्व चेयरमैन एल्डर कमेटी,एडवोकेट रामशरण नागर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, एडवोकेट अनिल भाटी ,एडवोकेट विपिन भाटी पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, एडवोकेट प्रेमचंद सिंह पूर्व एडीजीसी, एडवोकेट प्रियंका अत्री, एडवोकेट जितेंद्र भाटी, एडवोकेट नीरज लोहिया, एडवोकेट महेश चंद्र ,एडवोकेट देवी शरण शर्मा पूर्व डीजीसी सिविल तथा और अन्य सम्माननीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ