-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता व किसान उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम दादरी का किया घेराव




फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुद्ध नगर!आज दिनांक 14 दिसंबर 2021 दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता वह किसान उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम,दादरी का किया घेराव भारतीय किसान यूनियन अंबावता का और किसान उत्थान सेवा समिति का जो अनिश्चितकालीन धरना दादरी तहसील परिसर में चल रहा है उसको आज 37 दिन हो गए हैं जिसमें कि शासन प्रशासन और एनटीपीसी के अधिकारी मौन बनकर बैठे हुए हैं किसानों की सुध लेने का काम नहीं कर रहे हैं जिसमें किसानों में रोष है जिसमें बार एसोसिएशन के दादरीअध्यक्ष राजपाल नागर  ने भी अपनी पूरी बार एसोसिएशन,की टीम के साथ पूरा समर्थन दिया आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता,राजकुमार रूपबास वे किसान नेता पितांबर शर्मा के नेतृत्व में सभी महिला शक्ति और किसान भाइयों ने अपनी मांग समान मुआवजा रोजगार को लेकर ढोलक और चिमटा बजाकर गीत गाकर महिला शक्तियों ने रोष प्रकट किया और आगे भी हमारे किसान भाई और महिला शक्ति धरना प्रदर्शन करती रहेंगी जब तक हमारा सामान मावजा रोजगार नहीं मिलता है तो हो सकता है 20 दिसंबर को सभी 23 गांव के किसान एनटीपीसी से प्रभावित की तालाबंदी का काम करेंगे इस मौके पर किसान नेता राजकुमार रूपबास नरेंद्र नागर नरौली किसान नेता पितांबर शर्मा गोपाल शर्मा विक्रम मुखिया परमाल भाटी श्योराजपुर, जितेंद्र रामवीर अजब सिंह उदय राज राजपाल नागर ओमवीर आर्य सतवीर नागर बिरज पाल महावीर बृजपाल भाटी सुरेश प्रधान सुमन श्याम वती बालेश्वरी बाला मुकेश प्रकासो रामवती किसान और वकील महिला शक्ति मौजूद रही! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ