-->

ब्लाक संसाधन केंद्र दनकौर पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का किया गया आयोजन


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
 गौतम बुद्ध नगर!ब्लॉक संसाधन केंद्र दनकौर पर हमारा आगंन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक  प्रवीण कुमार उपाध्याय व खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद श्री वास्तव व जिला अध्यक्ष निरजन सिंह नागर व  डायट मेन्टर  भूपेंद्र सिंह ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण कुमार उपाध्याय उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट, गौतम बुध नगर, रहे। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों अभिभावकों एवं समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं एसआरजी अशोक कुमार ने हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा की .  प्रमोद कुमार शर्मा रितु रतन ने निपुण निपुण भारत के संदर्भ में  चर्चा की वही अनीता वासने सुदर्शन शर्मा दिशा चौधरी ने प्री प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयास एवं आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की अरुणा तिवारी पायल भारती ने प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत बच्चों को दी जा रही सुविधाएं के बारे में बताया प्रभारी सीडीपीओ पूनम जी ने 32 सप्ताह के कैलेंडर का परिचय देते हुए उसकी थीम आधारित गतिविधियों पर चर्चा की एवं थीम आधारित कहानी और बाल गीत के बारे में वीडियो भी दिखाए गए शिक्षक संघ गुरुद्वारा शिक्षा के महत्व एवं आंगनवाड़ी और प्राथमिक विद्यालय को संबंध करने वाली नाटिका भी प्रस्तुत की अंत में प्रवीण उपाध्याय डाइट प्राचार्य ने बच्चों की पेरेंटिंग और स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में बताते हुए ईसीसीई के कार्यक्रम पर  प्रकाश डाला और सभी को शपथ दिलाई गई. अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की गई. इस अवसर पर डाइट मेंटर भूपेंद्र सिंह नीरज राणा रीना भारतीय प्रथम संस्था से नवीन कुमार एसआरजी अशोक कुमार कमलेश , मनीष तिवारी,कृष्ण कुमार शर्मा सकुंल शिक्षक/प्रभारी प्रधानाध्यापक, पम्मी मलिक,  आरती कुलश्रेष्ठ संजय भाटी ज्ञान चन्द,शालनी शर्मा, अनिता वार्ष्णेय,शबनम अधाना, राम कुमार शर्मा, ज्योतिर्मयी पांडे राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ