-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता वह किसान उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने एनटीपीसी द्वारा रूपवास बाईपास पर हो रहे निर्माण कार्य को रोका




फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगरआज दिनांक 31 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले जो 23 गांव के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना दादरी तहसील में,54, दिन से चल रहा है लगातार समान मावजा रोजगार को लेकर किसान बैठे हैं जिसमें आज के अध्यक्षता रिचपाल भाटी ने की संचालन मनिंदर बीडीसी, से ने किया जिसमें किसान नेता पितांबर शर्मा, वे किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि जो दादरी तहसील में किसान बैठे हैं उनको सूचना मिली की जो रूपबास बाईपास पर के बिल का का निर्माण कार्य जो हो रहा था उसको पूर्व में किसानों ने बंद किया था लेकिन आज सूचना मिली की निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है एनटीपीसी द्वारा जिसमें सभी किसानों ने धरना स्थल से चलकर रूपबास निर्माण कार्य जो हो रहा है उसको रोकने का कार्य किया जिसमें नरेंद्र नागर नरौली जिनका कहना है कि जब तक हमको सामान मुआवजा रोजगार नहीं मिल जाता जब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा जिसमें हमारी 3 जनवरी को भी एनटीपीसी गेट पर बहुत बड़ी महापंचायत काम रोकने के दौरान किसान नेता राजकुमार रूपबास सुरेश प्रधान तहसील संयोजक मनिंदर गीडीसी अजब सिंह भाटी रिचपाल भाटी सुरेंद्र भाटी सतीश,सिलारपुर भाटी शंकर सिंह जितेंद्र विक्रम सिंह मंगी सिंह पंकज खारी लाल सिंह टीकम सिंह धूम सिंह अशोक उदय राज देविंदर विक्रम मुखिया आदि किसान मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ