-->

राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक परिचालकों ने की शिकायतकर्ता से मारपीट कर लूटा !

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दादरी गौतमबुद्ध नगर।
दादरी / गाजियाबाद। दादरी निवासी एवं समाजसेवी अश्वनी गोयल ने बताया कि बार-बार शिकायत करने पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक परिचालकों ने की शिकायतकर्ता से मारपीट कर लूटा !
घटना दिनांक 17 दिसंबर 2021 की शाम लगभग 6:00 बजे के करीब की है जब शहरी विकास मंत्रालय में कार्यरत रितेश गोयल ने कौशांबी बस अड्डे गाजियाबाद से अपने घर दादरी जाने के लिए बस पकड़ी तभी वहां परिवहन निगम के 8 चालक व परिचालकों ने झुंड बनाकर रितेश गोयल के साथ बसों को दादरी बस अड्डे से ना ले जाने के संबंध में बार-बार की जा रही शिकायतों से क्षुब्ध होकर मारपीट करनी शुरू कर दी तथा फोन लूटकर ले गए।
परिवहन निगम की बसों को चालक व परिचालक द्वारा तय रूट जो कि दादरी बस अड्डे से होकर जाना के स्थान पर दादरी बाईपास से बस की आवाजाही की जा रही थी जिसके चलते सैकड़ों यात्रियों को असुविधा हो रही थी जिनमें से एक शिकायतकर्ता रितेश गोयल भी है रितेश गोयल ने इस संबंध में कई बार परिवहन निगम से शिकायत की जिसके लिए चालकों व परिचालकों पर कई बार केवल 500 रुपए का जुर्माना भी हुआ परंतु परिवहन निगम ने कोई सख्त कार्यवाही नहीं की जिसके बाद चालक व परिचालकों ने एक राय होकर इस घटना को अंजाम दिया।
वर्तमान में परिवहन निगम के कर्मचारियों की इस प्रकार के कृत्य से एक बात तो स्पष्ट नजर आ रही है की वे जैसे चाहे वैसे मनमानी कर सकते हैं तथा शिकायत करने पर यात्रीगण के साथ मारपीट करके शिकायत के अधिकार को तो दूर कानून हाथ में लेने में भी नहीं हिचकीचायेंगे।
परिवहन निगम से उक्त घटना के संबंध में कोई प्रतिक्रिया अभी प्राप्त नहीं हुई है जिससे ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं उच्च अधिकारी भी अपने कर्मचारियों को संरक्षण कर रहे हैं अब तो गाजियाबाद के माननीय जिलाधिकारी महोदय से ही आशा की जा रही है कि वह उपरोक्त घटना का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करवाएंगे तथा परिवहन निगम के कर्मचारियों को नियमों का पालन करने के लिए कोई सख्त रवैया अपनाएंगे
रितेश गोयल ने थाना लिंक रोड, गाजियाबाद पर उक्त के संबंध में 18 दिसंबर को तहरीर दी थी जिस पर जांच करने के बाद थाने मैं परिवहन निगम के आठ चालक व परिचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उम्मीद है की अन्य दादरी वासी भी अपने शिकायतों को जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के समक्ष रखकर ऐसी समस्याओं का निराकरण कराएंगे की दादरी के सीमा में होकर जाने वाली बसें बाईपास के स्थान पर बस अड्डे से ही होकर जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ