दादरी। दादरी क्षेत्र के गांव चिटहेरा में राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची और फर्जीवाड़े की जांच की गांव में भूमिहीन किसानों को पट्टे पर मिली जमीन को भू माफियाओं द्वारा नकली आधार कार्ड बनाकर अरबों रुपए की जमीन हड़प ली उक्त मामले की जांच जिला अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशन में कराई जा रही है इस घोटाले की जांच करने राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची इस मामले में ग्राम प्रधान नेहा ने भी एक पत्र खंड विकास अधिकारी को लिखा है जिसमें कहा गया है कि गांव के कृष्ण पाल पुत्र छोटे वैल्यू पुत्र रामस्वरूप कर्मवीर पुत्र प्यारे यह तीनों ही गांव के मूलनिवासी नहीं है इन्हीं के नकली आधार कार्ड बनवा कर पट्टे की जमीन इनके नाम कराई थी यह तीनों ही गांव में नहीं रहते इसकी पुष्टि ग्रामीणों ने भूखंड अधिकारी को दिए गए पत्र में किए हैं यह पट्टी भूमिहीन किसान और दलितों को दिए गए थे गांव के इन तीन लोगों ने गांवथ की सरकारी जमीन के एग्रीमेंट किए हैं इनमें से कोई भी गांव में नहीं रहता इस प्रकार मामला परत दर परत खुलता जा रहा है जांच करने वाली टीम आधार कार्ड पर दिए गए पते पर पहुंची तो वहां पर कोई भी मौजूद नहीं मिला पूर्व प्रधानों से जानकारी ली जा रही है कि गांव के नकली आधार कार्ड किसकी रिपोर्ट पर मिले हैं पूर्व प्रधानों से इस बात की जानकारी ली जा रही है मौजूदा प्रधान नेहा ने एक पत्र लिखा है जिसमें इन तीनों के गांव में ना रहने की पुष्टि की है जिसका अनुमोदन गांव की वरिष्ठ लोगों ने किया है।
0 टिप्पणियाँ