फयूचर लाईन टाइम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर आज दिनांक 9 दिसंबर को नवीन मंडी दादरी में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने मंडी में आकर धान की तुलाई में होने की वजह से धरना प्रदर्शन किया नारेबाजी की जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि जो धान की तुलाई है वह बराबर होनी चाहिए प्राइवेट में बिक रही है चाहे कैसी भी खराब सही सब बिक रही है लेकिन जो सरकारी कांटा है उस पर दुर्व्यवहार किया जा रहा है मुजी को खराब कह कर वापिस ट्रैक्टर ट्रॉली ओ को वापस कर दिया जाता है इसमें किसान बहुत दुखी है एक तरफ तो कहते हैं किसान का भला कर सरकार एक तरफ किसानों के साथ बहुत अनियमितता बरती जा रही है जिसको भारतीय किसान यूनियन अंबावता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी जिसमें एसएम सूर्य त्रिपाठी को ज्ञापन दिया और चेतावनी दी अगर 2 दिन के अंदर धान की तलाई नहीं होती है तो कई गांव के किसान बुलंद करने को मजबूर हो जाएंगे गांव के किसान जैसे आनंदपुर नई बस्ती बील अकबरपुर फूलपुर , खदेड़ा जारचा नगला नैनसुख नगला चमरू आदि गांव के किसानों की धान की तुलाई नहीं हो रही है इस मौके पर नरेंद्र नागर नरौली देविंदर धूम सिंह अनूप राघव रसूलपुर प्रदीप सचिन राजेश सतपाल राकेश नरौली अजब सिंह भाटी परमाल भाटी गोपाल शर्मा आदि किसान मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ