-->

एनटीपीसी दादरी टाऊनशिप गेट पर एनटीपीसी इम्प्लाई यूनियन दादरी इंडिपेंडेंट एवं एनटीपीसी मजदूर संघ दादरी बीएमएस की संयुक्त गेट मीटिंग किया गया।





फयूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुद्ध नगर!आज दिनांक 23 दिसम्बर को 6 बजे शायं एनटीपीसी दादरी टाऊनशिप गेट पर एनटीपीसी इम्प्लाई यूनियन दादरी इंडिपेंडेंट एवं एनटीपीसी मजदूर संघ दादरी बीएमएस की संयुक्त गेट मीटिंग किया गया। संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से आयोजित इस गेट मीटिंग की अध्यक्षता एनटीपीसी इम्प्लाई यूनियन के अध्यक्ष  सोमबीर सिंह ने किया। इस संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एनटीपीसी मजदूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अमर कान्त सिंह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।इस गेट मीटिंग सभा का संचालन एनटीपीसी मजदूर संघ बीएमएस दादरी के उपाध्यक्ष  धर्मवीर सिंह रोहिल्ला ने की।इस गेट मीटिंग में बोलते हुए एनटीपीसी मजदूर संघ दादरी के महामंत्री डी के सिंह ने से भी कर्मचारियों से एकजुट होकर प्रबंधन के विरुद्ध संघर्ष करने की अपील की।उन्होंने बताया कि सभी यूनियन की एकता से ही हमे सफलता मिलेगी।कर्मचारियों के इस लड़ाई को हमे अंतिम तक लड़कर सफलता पानी होगी।गेट मीटिंग में सभा को संबोधित करते हुए एनटीपीसी मजदूर संघ बीएमएस दादरी के कार्यवाहक अध्यक्ष  अमर कान्त सिंह ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा पिछले कई वर्षों से कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लटका रही है।कंपनी में 2008 से अधिकारियों को पीआरपी दे रहा है जबकि कामगार कर्मचारियों को एक्सग्रसिया के नाम पर कुछ पैसे भीख के रूप में देता है।जबकि अधिकारी वर्ग को खुले हाथों से पीआरपी के नाम पर 20 लाख रुपये तक बंदरबांट कर रहा है।एक कंपनी में एक रूल कर कामगारों को भी पीआरपी देने की माँग करते है।।डीपीई की गाइड लाइन के अनुसार अधिकतर पब्लिक सेक्टर उद्योगों पावर ग्रिड,ओएनजीसी, गेल आदि में कामगारों को पीआरपी मिल रहा है।एनटीपीसी इम्प्लाई यूनियन के महासचिव एस के यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2020 व 2021से डीपीसी रोक कर कामगारों को इंजीनियर में पदोन्नति नही किया जा रहा है।कामगारों को पर्क्स एंड एलाउंस,फर्नीचर एडवांस,सभी कामगारों को कार एलाउस एवं आयल प्रतिपूर्ति, लैपटॉप प्रत्येक तीन साल में नही दिया जा रहा है। गेट मीटिंग सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सोमबीर सिंह ने बताया कि नई दिल्ली में 3 दिसम्बर 2021 को हुए एनबीसी मीटिंग में मैं मौजूद था।वहाँ पर एनटीपीसी प्रबंधन ने  एक यूनियन इंटक से सेटिंग कर एकतरफा फैसला लेते हुए कामगारों को पीआरपी की जगह अल्पमत में निर्णय लेकर पीआरपी की जगह बोनस जबरदस्ती थोप दिया।इससे कामगारों को लाखों का नुकशान हुआ है।सभी प्रोजेक्ट के कर्मचारियों में रोष है।इस गेट मीटिंग को एनटीपीसी मजदूर संघ अध्यक्ष  बलराज सिंह, उपाध्यक्ष  धर्मवीर सिंह, के के दुबे, हरीश कुमार ने भी संबोधित किया।इस गेट मीटिंग में विजय शर्मा,बिजेन्दर शर्मा,अनिल शुक्ला,संजय श्रीवास्तव, सरबजीत सिंह ,एस सी शर्मा,सौरव हिमांशु,शिव कुमार शर्मा,सुधीर त्यागी,योगेन्द्र कुमार,जे पी राम,शरद शर्मा,असित कुमार डे, महिन्दर शर्मा,सुनील शर्मा,अजय शर्मा,अशोक चौरसिया, देवराज सिंह समेत दादरी के लगभग 300 कर्मचारी उपस्थित रहे।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ