-->

बुढ़ाना थाना का चार्ज लेते ही प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव ने लूट और कत्ल की घटना का किया पर्दाफाश


फ्यूचर लाइन टाइम्स राशिद मलिक मुजफ्फरनगर संवाददाता
 मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव  के आदेश अनुसार  मुजफ्फरनगर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देश में क्षेत्राधिकारी विनय गौतम बुढ़ाना महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव द्वारा गठित थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा तीन बदमाशों को किया गिरफ्तारबुढ़ाना   परसौली चौकी क्षेत्र में 7 दिसंबर 2021 को गैस एजेंसी के कर्मचारी से पैसे जमा करने जाते समय 159500 रुपए की लूट की गई थी जोला  के पास राहगीरों से लूट को अंजाम दिया गया था उसके संबंध में पुलिस टीम लगातार वर्क कर रही थी जिसमे मनव्वर पुत्र इस्तकार निवासी ग्राम हबीबपुर थाना फुगाना सरफराज पुत्र नूर हसन उर्फ छोटा निवास ग्राम हबीबपुर थाना फुगाना ,शादाब पुत्र असलम निवासी मोहल्ला खेल कस्बा थाना कांधला जनपद शामली को चोलाया का कुआं क्षेत्र गढ़ी सखावतपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे में दो तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस 315 बोर , एक स्टील की नाल व एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स यूपी 12W6624 एक मोबाइल फोन व 71500 रुपए बरामद किए गए 
उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सोलंकी उप निरीक्षक अनिल कुमार हेड कांस्टेबल वकार खान कांस्टेबल कुलवंत कांस्टेबल सोनू सिरोही कांस्टेबल शिवकुमार के द्वारा सराहनीय कार्या किया गया
 *पति द्वारा पत्नी की का दो दिन पहले किया गया था कत्ल पुलिस ने किया  खुलासा* 
बुढ़ाना वही दूसरी ओर क्षेत्र के बायवाल चौकी क्षेत्र के  ग्राम नगवा में दहेज की मांग को पूरी न  करने  पर गोली मारकर अलका उम्र 35 वर्ष की हत्या कर दी गई थी जिसके अनावरण हेतु थाना हाजा पर टीम गठित की गई टीम के द्वारा घटना का अनावरण करते हुए मनोज पुत्र कारण सिंह, करण सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी नगवा थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर को भड़काता पुलिया करण फॉर्म के सामने से गिरफ्तार किया गया जिसमें एक पिस्टल 32 बोर आला कत्ल भी बरामद की गई
उप निरीक्षक सुनील नागर कांस्टेबल हिमांशु मलिक कांस्टेबल अभिषेक कुमार का सराहनीय कार्य रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ