-->

डीपीए गौतमबुद्धनगर ने बैठक कर बनाई आंदोलन तेज करने की रणनीति, मांगें नहीं मानी गईं तो आपातकालीन व पोस्टमार्टम सेवाएं भी करेंगे बंद :- कपिल चौधरी


- 17 दिसंबर से जिले के सभी अस्पतालों में पूर्णकालिक हडताल पर रहेंगे फार्मासिस्ट
- बैठक में दीपक शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष व गिरेंद्र चौहान को बनाया गया कार्यकारी मंत्री
फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
नोएडा, 16 दिसंबर 2021। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की एक आवश्यक बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सीएमएसडी स्टोर पर किया गया। बैठक में 17 दिसंबर से होनी वाली डीपीए की बेमियादी हडताल को लेकर रणनीति तैयार की गईं। वहीं इस दौरान संगठन की मजबूती को ध्यान में रख बुद्धते हुए डीपीए गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता डीपीए गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष रामनिवास बरहेला व संचालन जिला मंत्री कपिल चौधरी के द्वारा किया गयां।डीपीए उत्तर प्रदेश के पूर्व संयुक्त मंत्री एवं वतर्मान में जिला मंत्री कपिल चौधरी ने बताया कि प्रदेश के फार्मासिस्ट अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 4 दिसंबर से शांतिपूर्ण आंदोलन चला रहे हैं। जिसमें बीते कई दिनों से वो लगातार 2 घंटे कार्य बहिष्कार पर हैं। लेकिन उसके बावजूद सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रैंग रही है। वहीं महानिदेशक आंदोलनकारियों को एस्मा का डर दिखा रहे हैं। जबकि सरकार को चाहिए कि वो आंदोलनरत फार्मासिस्टों से बात कर उनकी मांगों पर विचार करें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो 17 दिसंबर से पूर्ण रूप से हडताल पर जाएंगे। वहीं 20 दिसंबर से वो पोस्टमार्टम व आपातकालीन सेवाओं को भी बंद करने के लिए मजबूर होंगें। इस दौरान सरकार उन्हें चाहे जेल क्यों ना भेज दे। लेकिन उनका आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर डीपीए गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष रामनिवास बरहेला ने बताया कि बैठक के दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी का अनुशरण करते हुए सर्वसम्मति से दीपक शर्मा को कार्यकारी जिलाध्यक्ष व गिरेंद्र चौहान को कार्यकारी जिला मंत्री और वीरदेव कौशिक को जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया। वहीं नैन सिंह शाह व कुलदीप चौहान को संरक्षक बनाया गयां। इसके अलावा तेज प्रताप सिंह को दादरी ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमती कल्पना सचान को बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष, हाफिजुर रहमान को दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष तथा मुकेश कुमार को जेवर ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कौशिक, बैजनाथ वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रीती शिवहरे, शिवकुमार, भूमेश दीक्षित, नैन सिंह शाह, गिरेंद्र चौहान, कुलदीप चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ