-->

गन्ना भुगतान करने व एम एस पी पर तथा विद्युत दरें कम करने पर जल्दी करे सरकार चौ० राकेश टिकैत ।

  फ्यूचर लाईन टाईम्स  डी पी सिंह बैंसला मुजफ्फरनगर संवाददाता।                  

    मुजफ्फरनगर सिसौली  जनपद मुजफ्फरनगर में चौधरी राकेश टिकैत  नरेश टिकैत  के पैतृक गांव सिसौली में मासिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बहुतायत किसानों ने भाकियू पदाधिकारियों ने भाग लिया । जिसमें योगेश शर्मा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर ने कहा कि थानों में भाकियू कार्यकर्ताओं पर किसानों पर झूठे केस दर्ज किए जाते हैं  योगेश शर्मा ने कहा अगर शीघ्र गन्ना भुगतान ना हुआ तो बहुत जल्दी मुजफ्फरनगर में भी गन्ना भुगतान के लिए आंदोलन छेड़ दिया जाएगा ।  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा की कृषि बिल वापस कराने में किसानों का अभूतपूर्व योगदान है जिसे भुलाया नही जा सकता ।ऐसे आंदोलन बार-बार नहीं होते हैं किसानों के आंदोलन में भाग लेने को लेकर बहुत किसानों को कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया । चौधरी नरेश टिकैत  ने कहा कि भारत का किसान हमारी जान है हम भारतीय किसानों के मुद्दों के लिए उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं । किसी भी किसान का उत्पीड़न हम बर्दाश्त नहीं करेंगे । हम किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं ।चौधरी गौरव टिकैत  ने कहा कि किसानों ने अपनी मौजूदगी का आभास करा दिया है । चौधरी गौरव टिकैत  ने कहा कि बहुत लंबा सफर हमारे बाबा  को पिता को हमें  किसानों की लड़ाई लड़ते गुजर गया है  और हम आजीवन किसानों के हितों की रक्षा करेंगे  चौधरी राकेश टिकैत  ने कहा कि पुराने ट्रैक्टर और 15 साल पुरानी किसानों की कारें जो बहुत कम चली हुई है कम प्रयोग में आई है उनसे दूर रहे सरकार क्योंकि वह प्रदूषण नहीं फैलाती  हैं  अगर किसी किसान की पुरानी ट्रेक्टर कार को किसी सरकारी मुलाजिम ने हाथ लगाया तो यह अच्छा नहीं होगा । आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई । तथा बागपत के चौधरी गलतान सिंह ने कहा शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा । इस बात पर बड़ा रोष प्रकट किया गया  कि अन्नदाता को सरकार के नुमाइंदो ने देशद्रोही कहकर संबोधित किया गया । पंजाब से पहुंचे शेखावत ने कहा कि पंजाब शहीदों की स्थली रहा है और यदि किसानों को तंग किया गया । तो हम जान की बाजी लगा देंगे इलाहाबाद के अध्यक्ष अनुज ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रत्येक किसान चौधरी नरेश टिकैत जी  राकेश टिकैत  भारतीय किसान यूनियन के साथ है हम कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे 15 जनवरी को एक  सभा करने का निर्णय लिया गया जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा सभा को चौधरी राकेश टिकैत  चौधरी नरेश टीकेत  राजवीर सिंह जादौन मंडल अध्यक्ष नवीन राठी सतेंदर नेता  , योगेश शर्मा धीरज लाटियान  विकास शर्मा शक्ति सिंह  गौरव टिकैत देशराज प्रधान ने संबोधित किया  दिनेश खेड़ा हापुड़ ने संबोधित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ