-->

यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों पर चला चेकिंग अभियान।

सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
दादरी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा गठित टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दिनाँक दिशम्बर 29/2021 को कृत कार्यवाही का विवरण निम्न है।
1- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1गौरव चन्द क्षेत्र2 रवि जायसवाल ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी सी दीक्षित ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह व प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक भूपेश कुमार सिंह द्वारा गौतमबुद्ध नगर अलीगढ़ बॉर्डर पर गोपालगढ़ क एवं ख जेवर टप्पल बस स्टैंड एवं जेवर की दुकानों व गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर बार्डर पर  स्थित जहाँगीरपुर में स्थित देशी विदेशी बियर दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया व स्टाक का मिलान किया गया एवं गौतमबुद्ध नगर हरियाणा बॉर्डर पर स्थित झुप्पा में एवं यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर  संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया गया ।
2-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 व क्षेत्र 2 द्वारा सैक्टर 58, बिसरख , पतवारी, सोरखा स्थित देशी विदेशी बियर दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ