गौतम बुद्ध नगर!कु मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, बादलपर, गौतम बुध नगर में २२वाँ वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन दिवस पर महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्या प्रो० दिव्या नाथ ने कहा कि हम पूरे वर्ष छात्राओं को कक्षाओं में शिक्षा, नीति, नियम एवं दर्शन की बात सीखाते हैं लेकिन इन दो दिवसों में हम छात्राओं को संयम, विवेक, एवं शक्ति का दर्शन सिखाने में भी अग्रणी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की नारी शक्ति ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रौशन किया है। वर्तमान में खेल जगत में रोज़गार के अवसर भी विकसित हो रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रेम वीर नागर ने कहा कि खेल कूद मानसिक स्तर को सुदृढ़ एवं स्वस्थ बनाता है, भारत में क्रीड़ा क्षेत्र में महिला जगत में अनंत प्रतिभायें हैं जिनका विकास महाविद्यालय स्तर पर किया जाता है। विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र त्यागी ने कहा की खेलकूद में प्रतिभाग करने से छात्राओं के आत्मबल में वृद्धि के साथ साथ शारीरिक स्वास्थ्य में भी वृद्धि होती है। लम्बी कूद प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, भला फेंक में सोनम प्रथम, चक्का फेंक में कोमल प्रथम, १०० मीटर, २०० मीटर, ४०० मीटर तथा ८०० मीटर दौड़ में कु इंदू तोमर ही प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रही।इस वर्ष की चैम्पीयनशिप की ट्रोफ़ी , बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की छात्रा कु इंदू तोमर, पुत्री ज्ञानेंद्र सिंह प्राप्त करने में सफल रहीं। शारीरिक शिक्षा के विभाग प्रभारी डा धीरज कुमार तथा डा सत्यंत कुमार के नेतृत्व में इस दो दिवसीय समारोह के सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। मंच संचालन डा संजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने प्रतियोगिताएँ आयोजित करवा कर इस समारोह को सफल बनाया।
0 टिप्पणियाँ