-->

"एडवान्सेस इन केमिकल साइंसेस" विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा ‌। दिनांक 21 दिसंबर 2021 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल आफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज स्कूल के अनुप्रयुक्त रसायन विभाग द्वारा "एडवान्सेस इन केमिकल साइंसेस" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें आधुनिक रसायन विज्ञान विषय के अंतर्गत विभिन्न थीम पर आधारित पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति के सामने दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। 
कार्यक्रम का समन्वयन रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. जया मैत्रा, संकाय सदस्य डॉ. नीना सिंह, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. स्वाती चौहान व छात्र-छात्राएं- हार्दिक सिंघल, दृष्टि सिंह, शुभ्रा दीक्षित, अवनीश भाटी ने किया।
कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत स्कूल अधिष्ठाता प्रोफेसर एन. पी. मेलकानिया व प्रभारी अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. मनमोहन सिंह शिशौदिया, रसायन विभाग के संकाय सदस्य डॉ. वंदना सिंह, डॉ. उपमा सिंह, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, डॉ. तन्वी वत्स,डॉ. दीप्ती गोयल, डॉ. रुची लंबा,व डॉ. वेनु संगल सहित विभाग में अध्ययनरत छात्र व विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विभिन्न संकाय सदस्य और अन्य छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वर्तमान परिवेश व समय मे रसायन विज्ञान में क्या नवीन अन्वेषण/ आधुनिकीकरण किया जाए जिससे रसायन व दैनिक जीवन के स्वस्थ सामंजस्य को सुदृढ़ किया जा सके साथ ही रसायनों के मानव स्वास्थ्य पर क्या-क्या प्रतिकूल प्रभाव है और हानिकारक प्रभावों से कैसे निजात पाया जा सकता है पर विचार/प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इ-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस प्रकार के सेमिनार के आयोजन के फलस्वरूप विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के ज्ञानवर्धन के साथ साथ विश्वविद्यालय की ख्याति में भी वृद्धि होगी।
पूरे कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल यथा सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग/पालन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ