-->

सी.डी.एस .जनरल बिपिन रावत जी को सबने अपनी सच्ची भावभीना श्रद्धांजलि आर्पित की ।




 फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
इंदिरापुरम के पूर्व सैनिक व यहां की जनता इस दुख की घड़ी में एक शोक सभा का आयोजन किया
गौतम बुद्ध नगर!सी.डी.एस .जनरल बिपिन रावत परम् विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा, मेडल उत्तम युद्ध सेवा मेडल ,सेना मेडल युद्ध सेना मेडल एडीसी , मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के निवासी थे कल अचानक तमिलनाडु के कुनूर में हेलीकॉप्टर से दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण जनरल रावत  व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रावत इस हादसे के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए उत्तराखंड के इस वीर सपूत के साथ हादसे में अन्य 11 अधिकारी जवान वीरगति में शहीद हो गए यह बहुत हृदय विदारक घटना हुई सारा देश आज शोक में डूबा हुआ है हम सभी पूर्व सैनिक भी बहुत आहत हैं दुखी हैं पूरा इंदिरापुरम व देश की जनता बहुत शोक में है। जनरल साहब हमेशा अपने जवानों से जब भी बात करते एक मुस्कान के साथ करते कभी भी कोई तनाव उनके चेहरे पर नहीं दिखता था  रावत  ने 20 साल की उम्र में सेना में कमीशन लिया अपनी ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग 11 गोरखा राइफल मैं हुई बाद में वहीं पर कमांड भी किया उसके बाद लगातार आगे बढ़ते गए आर्मी चीफ तक का सफर तय किया सेना का कुशल नेतृत्व किया सेवानिवृत्त होने से पहले मोदी सरकार ने एक नया पद सी.डी.एस. तीनों सेनाओं का पहला चीफ बनाकर रावत जी को नियुक्त किया उन्होंने हर जगह ऐसी रणनीति बनाई दुश्मन भी उनका खौफ खाता था रावत  ने यह बोला था दुश्मन से ढाई मोर्चे पर हमें लड़ना होगा एक चाइना दूसरा पाकिस्तान तीसरा आंतरिक आतंकवादी उन्होंने सख्त चेतावनी आतंकियों को दी जितने आते रहोगे हिंदुस्तान में सबको ढाई फीट के गड्ढे में डालते जाएंगे आतंकी खौफ खाने लग गए थे उनके समय आज मोदी  भी अपने इस कुशल राजनीतिज्ञ जनरल साहब को खोने से बहुत दुखी हैं हम इंदिरापुरम के पूर्व सैनिक वह यहां की जनता इस दुख की घड़ी में एक शोक  सभा का आयोजन किया जिस में उपस्थित कैप्टन हरक सिंह अधिकारी ,फ्लाइंग ऑफिसर पूर्णानंद बर्थवाल, पूर्व सैनिक हरीश कड़ाकोटी वार्ड 79 सचिव भारतीय जनता पार्टी सूबेदार जोशी  ,बीएस बिष्ट,  अन्य पूर्व सैनिक के साथ सामाजिक कार्यकर्ता बी .पी.जुयाल ,मदन मोहन नैथानी, सुरेंद्र सिंह नेगी शिवराज रावत, चंदन सिंह गुसाईं हरमीत बक्शी ,हेमन्त बाजपेयी प्रमोद  महेश नेगी ,कमल लखेड़ा,मातवर रावत, संदीप रावत, संजय चौहान ,जयश्री सिन्हा , मोहन सिंह नेगी,प्रकाश काला ,भगत सिंह बिष्ट ,कमल लखेड़ा व  धरोहर संस्था ,बद्री केदार सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों व अन्य कई लोग मौजूद रहे अपनी सच्ची भावभीना श्रद्धांजलि  आर्पित की ।
   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ