-->

व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया ।




फयूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर  ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर मंगलवार को कस्बे में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने बताया कि सरकार ने व्यापारियों की सुरक्षा को को लेकर बड़े काम किए हैं । इंस्पेक्टर राज अफसरशाही चौथ वसूली आदि अपराधों पर लगाम लगा दी गई है  सरकार ने व्यापारी सुरक्षा समिति का गठन किया है । व्यापारी प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है 60% से अधिक राजस्व देश की अर्थव्यवस्था को व्यापारियों से मिलता है। प्रदेश सरकार ने व्यापारी दुर्घटना बीमा के साथ-सथकामदार और पल्लेदारों के लिए भी बीमा योजना लागू की है।  मंडी शुल्क ढाई प्रतिशत से घटाकर डेड प्रतिशत कर दिया गया है ।उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड सरकार और व्यापारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए सेतु का कार्य कर रहा है। इस  दौरान विधायक तेजपाल नागर ,  राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर, मंत्री अतुल गर्ग ,भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल जग भूषण गर्ग , राजीव सिंघल, संजीव गर्ग , राजेश गोयल, लोकेश शर्मा, राजीव सिंघल समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ