ग्रेटर नोएडा । दिनांक 21 दिसंबर 2021 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के गणित विभाग के रामानुजन क्लब द्वारा ‘’राष्ट्रीय गणित दिवस" का आयोजन किया गया। जिसमें गणित विषय के अंतर्गत विभिन्न थीम पर आधारित मैथोली (गणित आधारित रंगोली) और पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। कार्यक्रम का समन्वय गणित विभाग की सदस्य डॉ. नीलम, डॉ मीनाक्षी ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर एन पी मलकनीय ने गणित और पर्यावरण के बीच संबंध को रेखांकित किया| डॉ मनमोहन ने बताया कि गणित सभी विज्ञानों मे एक इंजन की भाँति है| इस अवसर पर डॉ विकास पवार ने जीवन के विभिन्न पहलुओं में गणित के महत्व पर प्रकाश डाला। जिसमे डॉ पवार ने संवेदन के भौतिक अस्तित्व और प्राचीन से आधुनिक विज्ञान में गणित के उपयोग के बारे मे भी बताया| इस अवसर पर छात्र जतिन ने वेदिक गणित के विषय मे जानकारी दी। शोध छात्र नितिन ने बादल फटने संबंधित गणितीय मॉडेल को समझाया।
कार्यक्रम में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार अवस्थी व अन्य संकाय सदस्य सहित विभाग में अध्ययनरत छात्र व विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विभिन्न संकाय सदस्य और अन्य छात्र उपस्थित रहे। पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान सत्यम शुक्ला, राशि वर्मा, द्वितीय स्थान साक्षी और तृतीय स्थान जतिन, कावेरी और सोमवीर ने प्राप्त किया| मैथोली मे प्रथम स्थान सोनाली, ईशिता, द्वितीय स्थान मानवी, राधिका, स्वाती और तृतीय स्तान श्रुति अग्रवाल, चंचल तंवर और तरु यादव ने प्राप्त किया| कार्यकरम का आयोजन सुंदरम, वाणी, अंकित और सृष्टि छात्रों द्वारा किया गया|
0 टिप्पणियाँ