-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान उत्थान सेवा समिति ने एसडीएम और मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन।

फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर। दादरी आज दिनांक 4 नवंबर 2021 दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास के नेतृत्व में 23 गांव के किसानों ने जिलाअधिकारीऔर मंडलायुक्त अधिकारी को सौंपा ज्ञापन जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि आज किसानों को 27 दिन हो गए हैं धरना देते हुए जिसमें एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव की जमीन उन्नीस सौ पचासी 8689 में अधिकरण की थी जिसमें समान मुआवजा रोजगार नहीं दिया गया जिसमें केवल केवल 182 लोगों को रोजगार दिया गया बाकी किसानों को कुछ नहीं मिला जो आज भी दर दर की ठोकर खाते घूम रहे हैं और इस एनटीपीसी में किसानों से 3,3 समझौते किए लेकिन उनके आधार पर भी समझौते करने को तैयार नहीं है जिसमें सभी किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने की योजना बनाकर दादरी तहसील धरना देने को मजबूर हुए जिसमें पूर्व में भी सभी को अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान कुछ नहीं है जिसको लेकर आज नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो या तो कोयले की माल गाड़ी रोकी जाएगी या एनटीपीसी के गेट पर तालाबंदी की जाएगी इस मौके पर परमाल भाटी, श्योराजपुर, अजब सिंह देवेंद्र धूम सिंह विक्रम सिंह मुखिया रिचपाल भाटी रोहतास टीकम शिवकुमार संतराम उदय राज राकेश ओमबीर शंकर सिंह अजय शर्मा साबिर अली बबीता बाला दया प्रकासो सुमन , मुकेश श्याम वती बल्ले सरी धर्मबती बृजेश शशि आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ